U19 World Cup: साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा अंडर-19 विश्व कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। सबसे पहले इन तमाम टीमों के बीच पहले लीग स्टेज के मुकाबले खेले गए। उसके बाद सुपर-6 में इनकी भिड़ंत हुई। इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। अब इनके बीच अंतिम-4 की लड़ाई होगी। वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए किन-किन टीमों की टक्कर होगी व कब ये मैच खेले जायेंगे, आइए विस्तार से इस लेख में जानें।
इन टीमों के बीच खेला जाएगा U19 World Cup का सेमीफाइनल
क्रिकेट का रोमांच आने वाले समय में और भी बढ़ने वाला है। दरअसल अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में अब अंतिम-4 के मुकाबले खेले जाएंगे। चार टीमें जो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही, उनमें ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, पाकिस्तान व मेजबान साउथ अफ्रीका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतिम-4 में पहले भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ व इसके बाद पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी को विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर 8 फरवरी को होगा। विश्व कप का फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले 1.30 बजे शुरु होगा।
भारत-पाकिस्तान की हो सकती है धमाकेदार टक्कर
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट जगत की दो सबसे प्रतिद्वंदी टीमों में से एक हैं। इन दोनों के बीच भिड़ंत में दर्शकों को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। एक बार फिर इन दोनों का आमना-सामना हो सकता है। दरअसल ये दोनों ही टीमें बिना एक भी मैच हारे अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से टकराएगी। वहीं पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के साथ दो-दो हाथ करेगी। यदि ये दोनों अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल होती है, तो 11 फरवरी को होने वाले फाइनल में इनकी टक्कर हो सकती है।