Serious Allegations Of Sexual Exploitation And Rape Have Been Leveled Against The Player
sexual exploitation

Sexual Exploitation: खिलाड़ियों का जीवन ग्लैमर और पार्टियों से भरा रहता है। कुछ इसकी मदद से खुद को रिफ्रेश करते हैं और भविष्य के लिए तैयार होते हैं, तो कुछ खिलाड़ी इन पार्टी और चमक धमक की दुनिया में इतना डूब जाते हैं कि वो ऐसे पाप कर देते हैं, जिन्हे माफ़ करना संभव नहीं होता। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एक खिलाड़ी को यौन शोषण (Sexual Exploitation) और बलात्कार के आरोप सिद्ध होने के बाद कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई है।

इस खिलाड़ी को मिली सजा

Sexual Exploitation
Sexual Exploitation

दरअसल, यह मामला भारत और क्रिकेट से जुड़ा नहीं है। इस शर्मनाक खबर अमेरिका की है, जहाँ एनबीए के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी बेन मैकलेमोर को कोर्ट ने यौन शोषण (Sexual Exploitation) और बलात्कार के मामले में दोषी करार देते हुए 8 साल की सजा सुनाई है। एक समय अपने खेल से लाखों दिलों पर राज करने वाले मैकलेमोर अब कानून के शिकंजे में हैं और उनकी यह सजा खेल जगत में एक काले अध्याय के रूप में देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : महिला वन अधिकारी ने किया ऐसा काम, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, बोले – ‘सलाम है ऐसे जज़्बे को’

महिला के साथ किया Sexual Exploitation

मैकलेमोर पर आरोप था कि उन्होंने एक महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और घटना को छिपाने की भी कोशिश की। जांच में यह भी सामने आया कि उन्होंने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने कुछ कहा तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। अदालत ने इन सभी गवाहों और सबूतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें दोषी ठहराया और 8 वर्षों की कठोर सजा सुनाई। इस फैसले से पीड़िता और उसके परिवार को 2राहत मिली है।

अच्छा रहा था करियर

आपको बता दें कि बेन मैकलेमोर का करियर काफी अच्छा रहा था। उन्होंने एनबीए में Sacramento Kings, Memphis Grizzlies और Los Angeles Lakers जैसी टीमों के लिए खेला है। लेकिन अब इस मामले से उनके करियर और छवि दोनों को गहरा नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच खिलाड़ी ने तोड़ा दम, पिता ने ही उतारा मौत के घाट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...