&Quot;झूमे जो रिंकू, मेरा रिंकू सिंह&Quot; गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी देखकर खुश हुए शाहरुख खान, दिल खोलकर की पठान अंदाज में तारीफ
"झूमे जो रिंकू, मेरा रिंकू सिंह" गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी देखकर खुश हुए शाहरुख खान, दिल खोलकर की पठान अंदाज में तारीफ

Shah Rukh Khan:आईपीएल में 9 अप्रैल रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे और उनकी स्थिति इस मुकाबले में बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही थी क्योंकि आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी जो लगभग असंभव नजर आ रहा था लेकिन इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने जो चमत्कार कर दिखाया उसके आगे सभी नतमस्तक हो गए।

आइए आपको बताते हैं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस मुकाबले में कैसे आखिरी ओवर में पांच जबरदस्त छक्के लगाते हुए एक अनहोनी वाली जीत को केकेआर की झोली में डाल दिया जिसके बाद इस टीम के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी उनकी खूब तारीफ करते नजर आए।

शाहरुख खान ने इस तरह से रिंकू सिंह की तारीफ

&Quot;झूमे जो रिंकू, मेरा रिंकू सिंह&Quot;  गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी देखकर खुश हुए शाहरुख खान, दिल खोलकर की पठान अंदाज में तारीफ
“झूमे जो रिंकू, मेरा रिंकू सिंह” गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह की पारी देखकर खुश हुए शाहरुख खान, दिल खोलकर की पठान अंदाज में तारीफ

रिंकू सिंह की चमत्कारिक पारी 21 गेंदों में 48 रनों की बदौलत कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात दे दी। इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार दूसरा मुकाबला जीत चुकी है और इस जीत से टीम के मालिक शाहरुख खान बहुत खुश नजर आए और उन्होंने अपने युवा खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर दी। आपको बता दें कि सिर्फ शाहरुख (Shah Rukh Khan) ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी रिंकू की तारीफ कर चुके हैं और आइए आपको बताते हैं शाहरुख ने अपने ट्वीट में रिंकू की तारीफ में क्या कहा।

“आज तो काव्या दीदी की लॉटरी..” SRH की जीत पर काव्या मारन से फैंस ने खूब लिए मजे,तो राहुल त्रिपाठी ने भी मारा चांस पे डांस

शाहरुख के ट्वीट ने जीत लिया सब का दिल

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हमेशा अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आते हैं और हाल ही में उसका नजारा तब देखने को मिला जब रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह के लिए यह ट्वीट किया

“झूमे जो रिंकू, मेरा रिंकू सिंह, नीतीश राणा और वेंकटेश् अय्यर आप तीनों ही बेहद शानदार थे इस बात को याद रखें और विश्वास रखें। बधाई हो कोलकाता नाइट राइडर्स और वेंकी मैसूर अपने दिल का ख्याल रखे सर”

बहरहाल, जिसने भी शाहरुख खान का अपनी टीम के लिए यह पोस्ट देखा तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और अब शाहरुख खान का यह ट्वीट हर जगह वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: शिखर धवन ने ऋतुराज से छीनी ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप के लिए चहल-राशिद में छिड़ी जंग, देखिए टॉप-5 की लिस्ट