Shaheen-Afridi-Takes-Wickets-For-Usman-Khawaja-And-Marnus-Labuschagne-Video-Went-Viral

Shaheen Afridi: पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर. पाकिस्तान यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. दूसरे मैच में भी पाकिस्तान की टीम पिछड़ती नजर आ रही है. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट लेकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Shaheen Afridi ने दिखाया अपना पेस का जलवा

Shaheen Afridi

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने दूसरी पारी में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाया है. उन्होंने दूसरी पारी के पहले ओवर में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आउट किया. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर गेंद ने बल्ले का हल्का सा किनारा लिया और सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. इसके बाद तीसरे ओवर में उन्होंने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को भी इसी अंदाज में आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज शाहीन की रफ़्तार से चकमा खा गए.

मुंबई इंडियंस का इस बड़ी गलती की वजह से हराना हुआ तय, IPL 2024 में एक मैच भी नहीं जीता सकेंगे हार्दिक पांड्या

क्या है मैच का हाल

Aus Vs Pak

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का आखिरी सत्र खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 318 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 264 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी की शुरुआत तक ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रनों की बढ़त थी. हालांकि पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने अच्छी साझेदारी की और पारी को संभाला. हालांकि मार्श अपने शतक से चूक गए. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 224 रनों की बढ़त ले ली है.

यह भी पढ़ें: भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 सबसे बड़ा दावेदार

"