Shahid Afridi Explosive Knock Gave His Fans Nostalgia

Shahid Afridi: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों का जिक्र अगर होता है, तो उसमें एक नाम शाहिद अफरीदी का भी होगा। इस धाकड़ खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले के अलावा फील्डिंग के दम पर भी अपनी टीम को कई ऐतिहासिक मुकाबले जिताए। उनके नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन व 500 से अधिक विकेट दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अफरीदी (Shahid Afridi) अक्सर किसी टी20 लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ जाते हैं। उसी की एक झलक बीते दिन भी देखने को मिली जब पाकिस्तान में चल रहे एक लोकल टूर्नामेंट में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर फैंस को अपने पुराने दिन याद दिला दिए।

Shahid Afridi ने अपने बल्ले से मचाया कोहराम

Shahid Afridi
Shahid Afridi

कहते हैं, शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए वह शिकार करना नहीं भूलता। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को लेकर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बीते दिन सिंध प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया। उन्होंने मार-मार के विरोधी गेंदबाजों का भूत बना दिया। दरअसल बेनजीरादाबाद लाल्स की तरफ से खेलते हुए मीरपुरखास टाइगर्स के विरुद्ध दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 32 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में चार चौके व चार गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Biography: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

अपनी टीम को नहीं दिला सके जीत

सिंध प्रीमियर लीग में पिछले दिनों बेनजीरादाबाद लाल्स और मीरपुरखास टाइगर्स के बीच धमाकेदार मुकाबले खेला गया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बेनजीरादाबाद ने अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी तरफ से शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने सबसे अधिक 52 रन ठोके। इसके जवाब में मीरपुरखास ने महज 12 ओवर में ही तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज उमर आमीन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों का सामने करके 88 रन ठोक दिए।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"