Shahid Afridi: कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 लीग में बीते दिन टोरंटो नेशनल्स और वैंकुवर नाईट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में टोरंटो नेशनल्स ने 9 रनों से वैंकुवर नाईट्स को पराजित कर दिया। बता दें कि पहले खेलकर टोरंटो नेशनल्स ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। कॉलिन मुनरों ने महज 45 गेंदों में 78 रन ठोके। इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए।
टोरंटो नेशनल्स ने वैंकुवर नाईट्स को हराया

बीते दिन टोरंटो नेशनल्स और वैंकुवर नाईट्स के बीच ग्लोबल टी20 लीग का मैच खेला गया। टॉस जीता था वैंकुवर नाईट्स ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टोरंटो नेशनल्स की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 12 गेंदों में 23 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैंकुवर नाईट्स की तरफ से कप्तान रासी वान डर डूसेन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही। अंत में पूरी टीम 142 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें:एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान बाहर, तो 14 मैच खेलने वाला बना कप्तान
शाहिद अफरीदी ने चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी
ग्लोबल टी20 लीग (Global T20 League) में कल हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। टोरंटो नेशनल्स और वैंकुवर नाईट्स दोनों टीमों की तरफ से जमकर रन बरसे। टोरंटो नेशनल्स की तरफ से कॉलीन मुनरो ने केवल 45 गेंदों में 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके-6 छक्के लगाए। उनके अलावा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी एक छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
यहां देखें वीडियो:
Boom Boom Afridi proving that age is just a number!
.
.#GT20Canada2023 #CricketTwitter pic.twitter.com/yWrS25ENiU— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
शराब के बिना एक दिन नहीं गुजार सकते ये 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी, हर घंटे चाहिए एक लिटिल पैग