Shahid Afridi Wants Pakistan Play World Cup 2023 In Narendra Modi Stadium

Shahid Afridi: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है और इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इसी भी शाहिद अफरीदी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस पाकिस्तानी दिग्गज ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है और इस बार उन्होंने भारतीय सरकार या बीसीसीआई पर नहीं बल्कि अपने ही बोर्ड पर गुस्सा निकाला है. आखिर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) किस बात को लेकर पीसीबी पर भड़के हुए हैं आइये जानते हैं.

पीसीबी की इस डिमांड पर भड़क उठे Shahid Afridi

Pakistani Cricket Team Captain Shahid Af

वर्ल्ड कप का आगाज इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का भारतीय और पाकिस्तानी फैंस का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में ही दोनों टीमों का आमना-सामना होता है. ऐसे में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 में होने वाली जंग का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भारत का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो चुका है. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता कि इस मैदान पर दोनों टीमों का मुकाबला हो. यही वजह है कि अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पीसीबी को फटकार लगाई है.

दरअसल इस आईसीसी की ओर से जल्द इस टूर्नामेंट से जुड़े शेड्यूल की घोषणा की जाने वाली है. लेकिन, इसमें देरी की वजह पीसीबी की अजीबो गरीब डिमांड है. पाकिस्तान बोर्ड की मांग है कि ग्रुप स्टेज के मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ना हो. इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है कि ये भारत ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. यहां एक साथ 1 लाख 30 हजार दर्शक आसानी से बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं. जब एक साथ इतने दर्शक भारत पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचेगे तो नजारा बेहद शानदार होगा. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

मोदी स्टेडियम भूतिया है- शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi Narendra Modi Stadium 1

हाल ही में पाकिस्तान के एक चैनल पर इस बारे में बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, “आखिर पीसीबी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर खेलने से क्यों मना कर रहे हैं. क्या वहां की पिच भूतिया है या आग आती है वहां पर?” इस बयान के बाद ही पूर्व क्रिकेटर ने अपने बोर्ड को सुझाव भी दिया कि पाकिस्तान टीम को वहां पर खेलना चाहिए और जीतना चाहिए. अगर ये चुनौती है और इसके बारे में पहले से पता है तो जीतकर इससे पार पाया जा सकता है. आखिरकार जीत ही मायने रखेगी. अगर दूसरी टीम वहां खेल सकती है तो आपको भी खेलना चाहिए. इसे पॉजिटिव तरीके से क्यों नहीं देख रहे. इतने बड़े स्टेडियम में इतने सारे भारतीय दर्शकों के बीच जीतना चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गेंद और विकेट की आंख मिचौली में हैरी ब्रुक हुए चारों खाने चित, नाथन लायन बने काल , VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

"