बॉलीवुड के माने जाने वाले हस्ती शाहरुख खान इन दिनों तनाव झेल रहे हैं। बेटा आर्यन की गिरफ्तारी के बाद वह और उनका परिवार परेशानी को झेल रहा है। आर्यन को ड्रग्स केस में NCB ने पिछले14 से गिरफ्तार किया है, और आर्यन के जेल जाने से शाहरुख़ खान परेशान हैं। बेटे की परेशानी नही देख पा रहे पिता शाहरुख खान ने आर्थर रोड जेल जाकर बेटे से मिल कर हिम्मत बढ़ाई।
इससे पहले शाहरुख खान और गौरी खान ने बेटे आर्यन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात चीत किया था। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के समय एक गाइडलाइंस निकला था, जिसमे ये था कि कैदी अपने परिवार से आमने-सामने नही मिल सकता है। लेकिन 21 अक्टूबर को इन गाइडलाइंस को रियायत दे दी गई।
Aryan Drug Case : आर्यन और अनन्या के बाद अब बढ़ने वाली है करण जौहर की मुश्किले, जानिए क्या है मामला
जेल में कैदी से कैसे होती मुलाकात?
कोरोना प्रोटोकॉल में जो गाइडलाइंस बनी थी उसमें रियायत दे दी गयी है। अब से आर्थर रोड स्थित जेल में जाकर परिवार वाले, रिश्तेदार और वकील मिल सकते हैं। रिश्तेदार/वकील को मिलने के लिए पहले जेल के अधिकारियों को इन्फॉर्म करना होगा। उसके बाद उन्हें मिलने का समय बताया जायेगा।
और जेल में कैदियों से मिलने के लिए शख्स को सबसे पहले आधारकार्ड जेल के अधिकारियों के पास सब्मिट कराना होगा। डिटेल्स को नोट डाउन किया जाएगा. रिश्तेदार/वकील को टोकन दिया जाएगा. कैदी से मुलाकात से पहले टोकन दिखाना होगा. इन सब प्रक्रिया के बाद कैदी से मुलाकात हो पाएगी.
शाहरुख बेटे से कैसे मिले जेल में?
जेल के सूत्रों के मुताबिक, बेटे से मिलने आये शाहरुख खान को स्पेशल ट्रीटमेंट नही दी गई थी। जब शाहरुख और आर्यन की मुलाकात जेल में हुई तो बीच मे ग्रील और ग्लास की दीवार थी। ऐसा कोरोना के वजह से किया गया था। और दोनों ने इंटरकॉम से बाते किये। और वहां पर दो गार्ड भी मौजूद थे।
पिता को देख रो पड़े आर्यन खान, घर के खाने की किया मांग
आर्यन जब अपने पिता को देखे तो रो पड़े। वह देख कर काफी इमोशनल हो गए थे। वही इस हालात में देख कर शाहरुख भी काफी इमोशनल हो गए थे। बेटे को ऐसे हालत में देखना आसान नही था।
सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने अपने पिता शाहरुख खान से मुलाकात के वक़्त कहा कि जेल का खाना उन्हें नही पसंद आ रहा है। यह सुनकर शाहरुख खान को रहा नही गया और वह जेल अधिकारियों से बात किया। जेल अधिकारियों ने उन्हें कहा कि घर के खाना के लिए उन्हें कोर्ट से परमिशन लेनी होगी।
बता दें आर्यन खान को NCB ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था। एनसीबी की कस्टडी खत्म होने के बाद आर्यन को आर्थर रोड जेल में भेजा गया। 2 अक्टूबर को जब आर्यन खान पकड़ा गया था तब किंग खान विदेश में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।