Shahrukh Khan:आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ और पंजाब के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन खुद को चोटिल कर बैठे हैं और इसी वजह से उनकी जगह पर सैम करन इस मुकाबले में अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सैम का यह फैसला कहीं ना कहीं उनकी टीम के हित में साबित हुआ क्योंकि उनके गेंदबाजों ने कभी भी लखनऊ के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और लखनऊ की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 159 रन ही बना सकी।
सैम करन ने निभाई कप्तान की शानदार भूमिका
पंजाब किंग्स को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसके नियमित कप्तान शिखर धवन जो इस आईपीएल में पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं वही चोटिल हो गए जिसके कारण ही सैम इस मुकाबले में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और साथ में उसके क्षेत्र रक्षक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आईपीएल 2023 का सबसे बेहतरीन कैच लपक कर क्रुणाल पांड्या की पारी का अंत कर दिया।
शाहरुख खान ने लिया आईपीएल 2023 का बेहतरीन कैच
लखनऊ और पंजाब के बीच चल रहे मुकाबले में जब एक समय में केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था जैसे यह दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाएंगे क्योंकि एक तरफ तो केएल राहुल शानदार पारी खेल रहे थे वह क्रुणाल पांड्या भी क्रीज पर अपनी नजरें बना चुके थे और बड़े शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने जैसे ही मिड विकेट की तरफ शॉट लगाया तब ऐसा लग रहा था जैसे यह गेंद सीमा रेखा के पार चली जाएगी लेकिन वहां पर खड़े पंजाब किंग्स के क्षेत्र रक्षक शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने शानदार तरीके से पहले तो गेंद को पकड़ा और उसके बाद उसे वापस फेंककर वह बाउंड्री से बाहर आए और उसके बाद जब उन्होंने उस कैच को पूरा किया तब सभी लोग उन्हें शाबाशी देते नजर आए क्योंकि शाहरुख खान ने आईपीएल 2023 का यह सबसे शानदार कैच पकड़ लिया था।
शाहरुख खान ने पकड़ा शानदार कैच देखे वीडियो
Safe hands ft. Shahrukh Khan 👏👏@PunjabKingsIPL gain momentum as #LSG lose both Krunal Pandya & Nicholas Pooran!@KagisoRabada25 with the crucial breakthroughs 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/OHcd6Vf5zU #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/LUbO5VUc75
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023