Shahrukh-Khan-Taught-His-Style-To-Meg-Lanning-Before-Wpl-2024-Video-Went-Viral

WPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर 2023 में महिलाओं के लिए विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत की। पहले ही सीजन में इस टूर्नामेंट को काफी पसंद किया गया और अब इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन आज यानि 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।

डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाना है। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को अपना आइकॉनिक स्टेप सिखाते हुए दिखाई दिए।

शाहरुख खान ने Meg Lanning को सिखाया अपना डांस

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

शाहरुख खान डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) के उद्घाटन समारोह में लाइव परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। गुरुवार को शाहरुख समेत कई एक्टर स्टेडियम पहुंचे और ओपनिंग समरोह के लिए रिहर्सल की। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ मस्ती करते भी नजर आए।

इस दौरान शाहरुख खान ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को अपना प्रसिद्ध डांस स्टेप भी सिखाया, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखा रहा है कि किंग खान स्लो मोशन में अपनी बाहें खोल रहे हैं और कप्तान मेग भी उनके स्टेप की कॉपी कर रही हैं। इस वाकिए का खुद वब्ल्यूपीएल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग की तैयारी हुई शुरू, मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक को भेजा गया न्योता

धमाकेदार होगी WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी

Wpl 2024
Wpl 2024

डब्ल्यूपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ‘जवान’ और ‘पठान’ के गानों पर डांस करते नजर आएंगे। उनके अलावा फैंस को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कार्तिक आर्यन की डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी। सिर्फ यही नहीं शाहिद कपूर, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ भी परफॉर्म करते दिखाई देने वाले हैं।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। आपको याद दिला दें कि डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसे मुंबई ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले KKR की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस घातक खिलाड़ी को मेंटॉर गंभीर ने अचानक जोड़ा फ्रेंचाइजी के साथ

"