Shakib-Al-Hasan-Ruled-Out-From-World-Cup-2023-You-Will-Be-Surprised-To-Know-The-Reason

Shakib Al Hasan: सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया, जिसे बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम किया। हरी जर्सी वाली टीम की यह इस टूर्नामेंट की केवल दूसरी जीत है। फ़िलहाल बांग्लादेश की टीम 8 मुकाबलों के बाद 4 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और वे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।

हालांकि, अभी बांग्लादेश की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज का एक और मुकाबला खेलना है। मगर इस बड़े मैच से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है और उनके कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

इस कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ भी चुना गया। उन्होंने पहले गेंदबाज़ी में 2 विकेट चटकाए और इसके बाद 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 गेंदों में 126.15 के स्ट्राइक रेट से 82 रन की पारी खेली। इस दौरान शाकिब के बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। मगर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मैच से पहले शाकिब के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई है, जिसके चलते वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला

टूर्नामेंट में नहीं दिखाया कुछ खास कमाल

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

श्रीलंका के खिलाफ शाकिब (Shakib Al Hasan) ने भले ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, लेकिन इससे पहले यह पूरा वर्ल्ड कप उनके लिए कुछ खास नहीं गुजरा। लंकाई टीम के खिलाफ मैच से पहले खेले गए 6 मैचों में शाकिब ने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली थी। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उनके नाम केवल 7 विकेट दर्ज है। इसके अलावा श्रीलंका के बल्लेबाज के खिलाफ टाइम आउट की अपील करने के कारण भी शाकिब अल हसन को काफी आलोचना को सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश को टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का अपना 9वां और आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नवंबर, शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है, जबकि बांग्लादेश इस मैच को जीतने के बाद भी केवल कुल 6 ही अंक बनाए पाएगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड