Shama-Mohammed-Lashed-Out-At-Virat-Kohli

Virat Kohli : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) पर दिए गए विवादित बयान को लेकर घिरीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कोहली की एक टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए भारत छोड़ने की सलाह तक दे डाली है।

अब, जब वह खुद रोहित शर्मा को लेकर दिए गए बयान की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रही हैं, तो फैंस ने उनपर बिगड़ते हुए फिर से एक नई बहस छेड़ दी है।

Virat Kohli पर दिया विवादित बयान

Virat Kohli

दरअसल बात नवंबर 2018 की है, जब विराट कोहली (Virat Kohli) अपने प्रशंसकों के साथ एक ऑनलाइन सेशन में सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान एक फैन ने लिखा “मुझे इन भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में इंग्लिश व ऑस्ट्रेलियाई ज्यादा पसंद है।,कोहली एक ओवर-रेटेड बल्लेबाज लगते हैं।”

यह पढ़कर विराट कोहली (Virat Kohli) भड़क गए और उन्होंने जवाब दिया, “मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए। कहीं और जाकर रहिए। आप हमारे देश में क्यों रह रहे हैं और दूसरे देशों को क्यों पसंद कर रहे हैं?”

बस फिर क्या था, विराट कोहली (Virat Kohli) के इस बयान पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई लोगों ने इसे अहंकार से भरा और असहिष्णुता भड़काने वाला बयान बताया। इसके बाद विराट सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए।

शमा मोहम्मद ने क्यों किया था Virat Kohli पर हमला?

विराट कोहली (Virat Kohli)  के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने उन पर सीधा हमला बोला और तंज कसते हुए ट्वीट किया, “विराट कोहली ब्रिटिश खेल खेलते हैं, विदेशी ब्रांड्स से करोड़ों कमाते हैं, इटली में शादी करते हैं।”

उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli)  पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “हर्शल गिब्स को अपना पसंदीदा क्रिकेटर और एंजेलिक कर्बर को सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी बताते हैं, लेकिन विदेशी बल्लेबाजों को पसंद करने वालों को भारत छोड़ने के लिए कहते हैं!”

अब क्यों हो रहा है पुराना ट्वीट वायरल?

हाल ही में रोहित शर्मा के वजन और फिटनेस को लेकर दिए गए बयान के बाद शमा मोहम्मद को सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसी बीच फैंस ने उनका कोहली (Virat Kohli) पर किया गया पुराना ट्वीट निकालकर फिर से वायरल कर दिया।

क्रिकेट फैंस अब सवाल उठा रहे हैं कि जब कोहली (Virat Kohli) के एक बयान पर इतनी नाराजगी जताई गई थी, तो क्या अब रोहित शर्मा पर दिए गए विवादित बयान के लिए भी कांग्रेस नेता को माफी मांगनी चाहिए?

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...