David Warner : आईपीएल सीजन 16 में आज मंगलवार को दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया । ये मैच आईपीएल सीजन 16 के सातवा मैच है , इससे पहले दोनो ही टीमों ने एक एक मैच खेला है जहां दिल्ली कैपिटल यानी होम टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया । बता दे आज खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल के टीम पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन वो अपने लुक के कारण बच गए ।
गुजरात टाइटंस ने लिया गेंदबाजी का फैसला
आईपीएल सीजन 16 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में हार्दिक पांड्या ने अपने टॉस के फॉर्म को जारी रखते हुए जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । इस मैच में दोनो ही टीम कुछ बदलाव करते हुए नजर आए जहां दिल्ली कैपिटल ने अभिषेक पोरेल और अमरीच नॉर्टजे को रोवमैन पॉवेल और खलील अहमद के जगह पर मौका दिया वहीं गुजरात टाइटंस के टीम ने विजय शंकर के जगह पर डेविड मिलर को अपने टीम में जगह दिया ।
बाल बाल बचे दिल्ली के कप्तान David Warner
— Cricket World (@shivkumar5478) April 4, 2023
दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल को बिल्कुल भी अच्छी शुरूवात नहीं मिली यहां तक की उनके कप्तान डेविड वार्नर पहले ही ओवर में बार बार आउट होते हुए बचे। जी हां अपने सही सुना गुजरात टाइटंस के तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी करने आए जिसमे स्ट्राइक पर डेविड वार्नर पर थे । पारी के पहले ही गेंद पर उनका गेंद विकेट को लगाते हुए निकली लेकिन डेविड वार्नर की किस्मत इतनी अच्छी थी कि वो गेंद विकेट में लगाने के बावजूद भी आउट नही कर दिए गए क्यों कि बेल्स नहीं गिरी इसी कारण वो नोट आउट मौजूद रहें।
मिली जीवनदान फिर भी नही खेल पाए अच्छी पारी

डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल के पहले ही ओवर में जीवनदान मिला लेकिन इसके बावजूद भी डेविड वार्नर अच्छी पारी नही खेल पाए । डेविड वार्नर ने आज खेले गए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 32 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 7 चौका लगाया लेकिन वो केवल 37 रन ही बना पाए जो एक सलामी बल्लेबाज के रूप में बहुत ज्यादा काम था । पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल ताजा समाचार मिलने तक 16 ओवर में 5 विकेट गवाकर 126 रन ही बना पाई है । इस समय क्रीज पर अक्षर पटेल और सरफराज खान क्रीज पर मौजूद है ।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज – गुजरात-कोलकाता के बाद RCB को लगा बड़ा झटका, अचानक पूरे सीजन से बाहर हुए ये खिलाड़ी