Shams Mulani Set To Replace This 30 Year Old Pacer In The Third Test Match Against England

Shams Mulani: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी की। उन्होंने दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को 106 रनों के अंतर से धूल चटा दी। इस जीत के साथ उन्होंने श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। दोनों ही टीमें अब तीसरे टेस्ट में आमने-सामने होगी। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के अंतिम-11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंग्लैंड लायंस के साथ मैच में भारत ए की तरफ से खेलते हुए शम्स मुलानी (Shams Mulani) की किस्मत चमकने वाली है। वह टीम इंडिया में 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ की थी कातिलाना गेंदबाजी

Shams Mulani
Shams Mulani

भारत ए और इंग्लैंड लायंस तीन अधिकारिक टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने उतरी थी। भारत में ही इसका आयोजन किया गया था। आखिरी मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे टेस्ट में उनकी जीत के हीरो रहे स्पिनर शम्स मुलानी (Shams Mulani)। इस 26 वर्षीय लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 6.3 ओवर में महज 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने कहर बरपाते हुए 20 ओवर में 60 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। उनकी बदौलत भारत ए यह मुकाबला जीतने में सफल रही थी।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा फैसला, आखिरी 3 टेस्ट में इस खिलाड़ी को बाहर कर ईशान किशन की करवाई एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में Shams Mulani करेंगे इन्हें रिप्लेस

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

टीम इंडिया अब तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलने उतरेगी। उनके इरादे अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के होंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं रहने वाला है। इंग्लैंड एक मजबूत टीम है और वापसी करना जानती है। ऐसे में मेजबान टीम को उनसे सतर्क रहने की जरूरत होगी। तीसरे मुकाबले में भारत के अंतिम-11 में कुछ फेरबदल होने की संभावना है। दूसरे टेस्ट में लचर गेंदबाजी करने वाले मुकेश कुमार को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह शम्स मुलानी (Shams Mulani) जिन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी, उन्हें मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"