Yashasvi Jaiswal : भारतीय क्रिकेट फैंस इन दिनों भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का लुत्फ ले रहे है,फैंस टीम इंडिया (Team India) के मुकाबलों के साथ-साथ अन्य मुकाबलों को भी देखने के लिए स्टेडियम में जा रहे है। सभी फैंस को आशा है की इस बार वर्ल्ड कप भारतीय टीम अपने नाम कर लेगी। इसी बीच भारत में खेली जाने वाली टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) भी खेली जा रही है। जिसमे टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है।
Yashasvi Jaisawal ने खेली शानदार पारी

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत में खेली जा रही घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अपनी टीम मुंबई की ओर से खेलते हुए बल्लेबाजी के लिए प्रतिकूल पिच पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 36 गेंदों का सामान्य करते हुए 50 रनों की शानदार पारी खेलकर मुंबई को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अतिरिक्त इस मैच में दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरा न चौके और 1 छक्का लगाया।
टी20 में शानदार है यशस्वी जायसवाल के आँकड़े

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का टी20 क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा है,घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के साथ-साथ भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में एशियन गेम्स में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी,उन्होंने 8 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 7 पारियों में 36.66 की औसत से 232 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतकिय पारी निकली है,यह टी20 फॉर्मैट में शतक लगाने वाले टीम इंडिया के सबसे युवा बल्लेबाज है। टी20 में इनका बेस्ट स्कोर 100 रन है,यह पारी इन्होंने नेपाल के विरुद्ध खेली थी।