Shannon Gabriel Clean Bowled Ajinkya Rahane, Video Went Viral

वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार (20 जुलाई 2023) से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। मुकाबले की शुरुआत से पहले यदि किसी एक खिलाड़ी पर पूरे विश्व की निगाहें थीं तो वह थे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)। भारत के इस अनुभवी क्रिकेटर पर रन बनाने का दबाव था। खुद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी उनकी इस फॉर्म को आगे दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बहुत ही अहम बता चुके थे, मगर जिस तरह यह 35 साल का सीनियर भारतीय बल्लेबाज मात्र आठ रन पर क्लीन बॉल्ड हो गया, लगता है कि उनका भी अंजाम आगे चलकर चेतेश्वर पुजारा की तरह हो जाएगा।

अजिंक्य रहाणे बुरी तरह हुए क्लीन बॉल्ड

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने कल के मैच में 155 रनों पर जब अपने तीन विकेट खो दिए थे, उसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को ही विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालना था और इसे आगे भी बढ़ाना था। मगर उन्हें शायद अपनी जिम्मेदारी का कोई खास अहसास भी नहीं था। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन टेरी गेब्रियल ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस मैच में क्लीन बॉल्ड कर उनका खेल खत्म कर दिया।

क्लीन बॉल्ड होने के बाद पहले स्टंप्स तो फिर गेंदबाज की मुंह की ओर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) देखते ही रह गए। उन्होंने अपनी इस पारी में मात्र 8 रन बनाए और 36 बॉल का भी प्रयोग कर लिया। वहीं उनके क्लीन बॉल्ड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है, उन्हें आउट करने के बाद शेनन टेरी गेब्रियल ने जश्न भी शानदार मनाया। फैंस भी अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उनके घटिया प्रदर्शन के कारण कोस रहे हैं।

पहले मैच में भी हुए थे फ्लॉप

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) केवल इस मैच में ही फ्लॉप नहीं हो रहे हैं, बल्कि वे पहले मैच में भी फ्लॉप हुए थे। उन्होंने उस मैच में मात्र 3 रन बनाए और टीम का समय व उम्मीद बर्बाद कर दी। जिसके बाद से ही उनकी हर तरफ आलोचना होने लगी थी, अब उन्होंने इस मैच में फ्लॉप होकर उन्हीं सब आलोचनाओं को ओर अधिक हवा दे दी है। हालाँकि, उन्होंने WTC के फाइनल मैच में जरूरी अच्छी पारी खेली थी। लेकिन, यहाँ लगातार 2 पारियों में फ्लॉप होने के बाद हो सकता है कि उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया जाएगा और उनका हाल भी चेतेश्वर पुजारा के सामन हो जाएगा।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- रोहित-हार्दिक ने पान वाले के बेटे को टीम से किया बाहर, अब अगरकर ने इस बड़े टूर्नामेंट का बनाया हिस्सा

अजीत अगरकर ने फैंस को दी खुशखबरी, विश्व कप 2023 खेलने जायेंगे शिखर धवन