Ranji : रणजी (Ranji) में तो वैसे रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बनते टूटते रहते हैं, लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जिसने अपने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि हर कोई दंग रह गया। यहां बात हो रही है शर्मा जी के बेटे की, जिन्होंने 2024-25 रणजी ट्रॉफी में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए।
उनके विस्फोटक प्रदर्शन के बाद फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें भविष्य का सुपरस्टार बता रहे हैं। आप सोच रहे हैं कि ये शर्मा जी का लड़का कहीं अभिषेक शर्मा तो नहीं, जी नहीं वो अभिषेक नहीं है, तो आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी..
यह भी पढ़ें-पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, IPL 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड में एंट्री!
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन
हम बात कर रहे हैं शुभम शर्मा (Shubham Sharma) की, जो इस पूरे रणजी (Ranji) में शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने 12 पारियों में 104.77 की औसत से 943 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय आंकड़ा है। उनकी बैटिंग तकनीक और आक्रामक शैली ने सभी को प्रभावित किया।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया के लिए नासूर बन चुका ये खिलाड़ी, पूरे साल रहता है चोटिल और BCCI से ले रहा 5 करोड़ रूपये
शुभम ने चौकों-छक्कों से बना दिए 396 रन
शुभम शर्मा की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने रणजी (Ranji) में अपने 943 में से 396 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बटोरे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों पर हावी रहते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। जब भी वे क्रीज पर आए, दर्शकों को चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली।
इस रणजी (Ranji) सीजन में शुभम शर्मा ने अपनी पारियों में कई अहम मौकों पर टीम के लिए रन बनाए और विपक्षी गेंदबाजों के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुए। उनकी बल्लेबाजी में संतुलन और विस्फोटक अंदाज का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला।
Ranji में प्रदर्शन से टीम इंडिया में एंट्री तय?
शुभम शर्मा (Shubham Sharma) का यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं की नजरों से बच नहीं सकता। भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए रणजी (Ranji) को सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है, और शुभम ने इस मौके को पूरी तरह भुनाया है। अगर वे इसी फॉर्म को जारी रखते हैं, तो जल्द ही उन्हें टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें-हार्दिक-पंत-सूर्या को आराम, बुमराह नए कप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स