मुंबई: बिग बॉस 13 के विनर व टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने महज 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक होने की वजह से हुआ है. दिवंगत अभिनेता के जाने से परिवार, दोस्त सभी लोग गहरे सदमे में हैं. ऐसे में सिद्धार्थ की सबसे अच्छी दोस्त व कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रहे हैं.
बता दें सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज गिल होश में नहीं हैं. उनका रो रोकर इतना बुरा हाल है कि वह खुद को नहीं संभाल सकती हैं. ऐसे में चलिए आज हम शहनाज गिल के पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की बात करेंगे. बता दें शहनाज का जन्म 27 जनवरी 1993 को चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था. वह पंजाबी अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल डांसर भी हैं. उन्होंने “बिग बॉस 13” में हिस्सा लिया था और यहीं से एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री बनी थी, जो लोगों को खूब पसंद आई थी. जिसके बाद शहनाज गिल की फैन्स फॉलोविंग बढ़ गई.
सिडनाज की टूटी जोड़ी, शहनाज का रो रोकर बुरा हाल
एक पंजाबी मध्यम सिख परिवार में जन्म लेने वाली शहनाज गिल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और धीरे-धीरे वह एक पंजाबी एक्ट्रेस रूप में फेमस हो गईं. शहनाज गिल साल 2015 में पहली बार एक संगीत वीडियो में नजर आई थीं. वह वीडियो गुरविंदर बराड़ द्वारा बनाई गई थी. इस वीडियो का नाम शिव दी किताब था. उसके बाद वह कई सारी म्यूजिक वीडियो में नजर आईं. वह यारी (गुरु), यस बेबी (गैरी संधू), लाख लाहनता (रवनीत सिंह) में नजर आ चुकी हैं.
शहनाज गिल ने मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत, आज हैं करोड़ों की मालकिन
शहनाज गिल, कंवर चंचल द्वारा बनाई गई म्यूजिक वीडियो “मजे दी जट्टी” में भी नजर आ चुकी हैं. इस वीडियो में काम करने के बाद शहनाज काफी फेमस हो गई थीं. अब शहनाज गिल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनके पास नेम के साथ-साथ फेम भी है. ऐसे में अगर हम शहनाज के प्रॉपर्टी की बात करें तो वह करोड़ों की मालकिन हैं.
शहनाज गिल को गाड़ियों का बेहद शौक, उनके पास हैं ये गाडियां
शहनाज गिल 30 मिलीयन यानी तीन करोड़ रुपए की कुल संपत्ति की मालकिन हैं. शहनाज गिल इवेंट्स का प्रमोशन भी करती हैं, जिसके लिए वह मोटी रकम वसूल करती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इतना ही नहीं वह अपने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए वह 8 लाख रुपए लेती हैं. वहीं वह पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए लगभग 10 लाख रूपये चार्ज करती हैं. शहनाज को गाड़ियों का बेहद शौक है. उनके पास कई महंगी महंगी गाडियां हैं.