Shikhar Dhawan And Mohammad Rizwan Clashed On Social Media Huge Controversy

Shikhar Dhawan: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी। दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेदों व सीमा पर आतंकी गतिविधियों के चलते मैदान पर खिलाड़ियों के बीच भी तनाव नजर आता है। ये दोनों टीमें जब भी एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबला हाई वोल्टेज ड्रामा वाला होता है। इतिहास में कई ऐसी घटनाएं हुई जिसमें दोनों पक्ष के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और बात हाथापाई तक जा पहुंची। उसी कड़ी में एक बार फिर इन दोनों देशों के दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में टकरा गए हैं। दरअसल टीम इंडिया के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है।

Shikhar Dhawan और मोहम्मद रिजवान के बीच छिड़ी जंग

Shikhar Dhawan Mohammad Rizwan
Shikhar Dhawan Mohammad Rizwan

मैदान पर तो भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते हुए आपने जरूर देखा होगा, मगर बीते दिन दोनों टीमों के 2 खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर टक्कर हो गई। दरअसल भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बीते दिन अपने ऑफिशियल ट्विंटर हैंडल पर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कुछ तस्वीरें साझा की। ये तस्वीरें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच की हैं। इसमें पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान रन लेते हुए रिजवान का बल्ला हाथ से छूट गया तो उन्होंने अपना हाथ क्रीज के अंदर रखकर रन पूरा किया। इसे पोस्ट करते हुए धवन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “कबड्डी-कबड्डी”। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैंस के बीच भयंकर जंग छिड़ गई।

यह भी पढ़ें: भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, विश्व कप में बांग्लादेश को 84 रनों से दी मात, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज

पहले भी पाकिस्तान का मजाक बना चुके हैं Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

वैसे यह पहला मौका नहीं था, जब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पाकिस्तान और उनकी टीम के खिलाड़ियों की धोती खोली है। दरअसल पिछले साल भारत में आयोजित किए गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी उन्होंने एक ऐसा ही पोस्ट किया था। दरअसल एक मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के दो फील्डर एक आसान से शॉट को नहीं रोक पाए थे। और तो और, दोनों खिलाड़ी- फखर जमान और मोहम्मद वसीम जूनियर एक दूसरे से टकराते-टकराते भी बचे थे। इसकी वीडियो साझा करते हुए धवन ने लिखा था, “पाकिस्तान और फील्डिंग की कभी न खत्म होने वाली प्रेम कहानी”।

 

10 मैचों में से सिर्फ 1 में रन बनाता हैं ये भारतीय बल्लेबाज, फिर अगले दस मैचों के लिए कर लेता जगह पक्की

"