Video: टॉस की दौरान अपनी ही टीम की प्लेइंग इलेवन भूले शिखर धवन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मज़े
VIDEO: टॉस की दौरान अपनी ही टीम की प्लेइंग इलेवन भूले शिखर धवन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मज़े

क्रिकेट का महाकुंभ यानि की आईपीएल की शुरुआत शुक्रवार (31 मार्च 2023) को हो चुकी हैं, पहला मैच जहाँ गत विजेता गुजरात टाइटन्स ने अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरा मैच शनिवार को साढ़े 3 बजे निर्धारित समय पर शुरू हो चुका है। मैच मोहाली में खेला जा रहा है और केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भी ले लिया है। लेकिन, फैंस का ध्यान इस दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी ओर खींच लिया। क्योंकि वे पंजाब किंग्स की टीम बताते हुए खिलाड़ियों के नाम ही भूल गए।

शिखर धवन भूले अपनी टीम

Video: टॉस की दौरान अपनी ही टीम की प्लेइंग इलेवन भूले शिखर धवन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मज़े
Video: टॉस की दौरान अपनी ही टीम की प्लेइंग इलेवन भूले शिखर धवन, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मज़े

आपको बताते चलें कि आईपीएल का 16वां सीजन फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी बेहद खास है। क्योंकि, इस बार के सीजन में बेहद ही नए-नए नियम भी लागू हुए हैं। इन नियमों के अनुसार मैच में रोमांच ओर बढ़ गया है। इस बार टीम के कप्तान अपनी प्लेइंग में टॉस के बाद भी बदलाव कर सकते हैं। इससे पहले टीम की प्लेइंग कप्तान केवल टॉस तक ही तय कर सकते हैं। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होने वाला।

इसी क्रम में शायद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव के चक्कर में अपने प्लेयर का नाम भी भूल गए। दरअसल टॉस के बाद जब मुरली कार्तिक ने उनसे टीम के बारे में सवाल किया वे अपने ही खिलाड़ियों के नाम सोचते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने एक पर्ची निकालकर उसमें से नाम देखकर अंतिम 11 सदस्यों की टीम का ऐलान किया। वहीं शिखर (Shikhar Dhawan) की इस हरकत पर फैंस खूब मजे ले रहे हैं।

ये देखिए वीडियो:-

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

 

 

इसे भी पढ़ें:-

“मैं हर फॉर्मेंट में बेस्ट हूं…”, CSK को रौंदने के बाद राशिद खान के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद लूटी जीत की वाहवाही

आईपीएल पर चढ़ा भोजपुरी का खुमार, देसी भाषा का फैंस ले रहे देसी मजा: वीडियो हो रहे वायरल