Shikhar Dawan: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके शिखर धवन (Shikhar Dawan) यानि गब्बर (Gabbar) को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का जर्सी पहनने का मौका मिल गया है। अफ्रीका के खिलाफ आगामी मुकाबले के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।
क्या धवन ने संन्यास से वापसी कर ली है? क्या वे एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार हैं?
Gabbar की वापसी से फैंस में उत्साह
शिखर धवन (Shikhar Dawan) की वापसी से फैंस में काफी उत्साह है, लेकिन धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं बल्कि इंटरकांटिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (ILC) के जरिए मैदान पर उतरेंगे। यह टूर्नामेंट 27 मई से 5 जून तक ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा।
शिखर धवन इंडियन वॉरियर्स टीम का हिस्सा होंगे, जो इस चैंपियनशिप में अफ्रीकन लॉयंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। मैदान पर गब्बर की वापसी की खबर से उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है, जो उन्हें एक बार फिर चौके-छक्कों की बरसात करते देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें-गंभीर की सिफारिश पर BCCI का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप 2027 के लिए इन 2 खिलाड़ियों को चुना कप्तान और उपकप्तान
दिग्गजों से सजी टूर्नामेंट की लाइन-अप
इस टूर्नामेंट में धवन (Shikhar Dawan) के साथ-साथ भारत के पूर्व स्टार सुरेश रैना, प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी भी इंडियन वॉरियर्स टीम में शामिल होंगे। वहीं, अन्य टीमों में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और अफगानिस्तान के असगर अफगान शिरकत करेंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें खेलेंगी – अफ्रीकन लॉयंस, ट्रांस टाइटंस (ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड), यूरो ग्लेडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स, एशियन एवेंजर्स और इंडियन वॉरियर्स। हर टीम एक महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करेगी।
Gabbar के बल्ले से उम्मीदें
धवन भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हों, लेकिन उनकी फिटनेस और क्रिकेट के प्रति समर्पण में कोई कमी नहीं आई है। इंडियन वॉरियर्स को उम्मीद है कि गब्बर (Shikhar Dawan) अपने अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
इस टूर्नामेंट के जरिए धवन एक बार फिर साबित कर सकते हैं कि उनकी पारी अभी बाकी है। उनके अनुभव और आक्रामक शैली से इंडियन वॉरियर्स को मजबूती मिलेगी। अगर बल्ला बोला, तो यह वापसी धवन के करियर को नया मोड़ भी दे सकती है।
फैंस के लिए यह मुकाबला केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि गब्बर की दूसरी पारी की शुरुआत जैसा है। स्टेडियम में जब वह पुराने अंदाज में चौके-छक्के लगाएंगे, तो एक बार फिर ‘गब्बर आ गया’ की गूंज सुनाई दे सकती है।
यह भी पढ़ें-सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यूटर्न! IPL 2026 के लिए CSK में मिली खास जिम्मेदारी