Shikhar dhawan:आईपीएल के 16वे सीजन में रविवार को दो मुकाबले है जिसमे पहले मुकाबले में केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को मात दी वही दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला करती नजर आ रही है। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके तेज गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित लिया जब भुवनेश्वर कुमार और मार्को जनसेन ने शुरुआती ओवर में ही पंजाब किंग्स को बेहद दवाब में ला दिया।
आइए आपको बताते है कैसे गिरते विकेट के बीच शिखर धवन ने 99 रनो की शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए अपने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और कुछ ऐसा बयान दिया जिसके बाद सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे है।
धवन की नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत पंजाब ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच हो रहे मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों ने 88 रन पर ही पंजाब के 9 विकेट गिरा दिए और ऐसा लग रहा था जैसे पंजाब की टीम 100 रनों के आंकड़े को भी नही पार कर सकेगी लेकिन शिखर धवन ने मात्र 66 गेंदों में 99 रनों की शानदार पारी खेली जिसके कारण हैदराबाद की टीम के खिलाफ 20 ओवर में 143 रन बनाने में सफल रही। इस मुकाबले में हैदराबाद की तरफ से उसके फिरकी गेंदबाज मयंक मार्कण्डेय ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए लेकिन हैदराबाद को उसके कप्तान धवन का भरपूर साथ मिला जिन्होंने पंजाब को आखिरी ओवर तक संभाल कर रखा और उन्हीं की पारी की बदौलत पंजाब इतना बेहतरीन लक्ष्य बनाने में सफल रही। आइए आपको बताते हैं अपनी टीम को सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाने के बाद शिखर धवन ने क्या कहा
शिखर धवन ने फिफ्टी पर दिया बयान

“मुझे खुशी है कि हैदराबाद के दर्शक अब भी मुझे याद करते हैं. मैंने कुछ खेले हैं, यह शायद सर्वश्रेष्ठ में से एक था। यह अच्छा है क्योंकि मैं अंत तक खेला और दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे। इसलिए, हमने एक सम्मानजनक कुल हासिल किया है और खुद को मौका दिया है।”