भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की ओपनिंग जोड़ी बहुत ही सफल रही है। दोनों की सलामी जोड़ी ने एक साथ कम समय में भी कुल 5 हजार से ज्यादा रन जोड़ने का काम किया है। वहीं इन दोनों वर्ष 2015 और 2019 के विश्व कप में भी भारत की ओर से ओपनिंग कर कीर्तिमान स्थापित किया था। लेकिन, अपनी व्यक्तिगत जीवन की परेशानीयों के चक्कर शिखर क्रिकेट से दूर से होते चले गए। अब धवन की टीम में वापसी भी बहुत मुश्किल हो चुकी है क्योंकि, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाजों ने बहुत दम दिखाया है। इसी को लेकर शिखर ने हाल ही अपनी कुछ बातें साझा की है।
रोहित और द्रविड़ ने किया सपोर्ट
हाल ही में आज तक के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद अब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिखर ने कहा कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन पर बहुत ही भरोसा जताया है। वह लंबे वक्त तक टीम में बतौर ओपनर उनको बैक करते रहे।इस इंटरव्यू में शिखऱ धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि,
“जो खिलाड़ी बेहतर करेगा उसे ही आगे मौका मिलेगा। धवन ने इस दौरान वर्तमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत के लिए अभी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में उनको अधिक से अधिक मौके टीम में मिलने चाहिए।”
मैं होता तो गिल को चुनता
गौरतलब है कि यहाँ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बहुत ही बड़ी बात कह डाली। शुभमन गिल को लेकर धवन ने कहा कि,
“मैं यदि टीम का सिलेक्टर होता तो शुभमन गिल को धवन से ऊपर ही रखता। शुभमन ने इंटरनेशनल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल बहुत ही अच्छा कर रहा है, तो हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए। हालाँकि, मैं मौकों के लिए हमेशा तैयार हूं। कब कोई जादू हो जाए, इसका नहीं पता, मगर मैं अपनी ओर से पूरी मेहनत कर रहा हूं। बता दें कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के टीम से बाहर जाने के बाद केएल राहुल ने उनकी जिम्मेदारी संभाली थी और अब शुभमन गिल ने इस पद का भर अपने ऊपर लिया है।”
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: आईपीएल से पहले ही बेन स्टोक्स ने लगाए लंबे-लंबे छक्के, बाकी टीमों को सतर्क रहने का दिया संदेश, वीडियो वायरल