Shikhar Dhawan : टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। भारतीय टीम से दूर चल रहे भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल के पिछले संस्करण में बतौर बल्लेबाज भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया,उसके बाद भी उन्हे भारतीय टीम के स्क्वाड में मौका नहीं मिला था। इस बीच कुछ फैंस का यह मानना है की यह अब भारतीय टीम (Team India) से सन्यास का ऐलान कर सकते है।
Shikhar Dhawan ले सकते है सन्यास?
टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा चल रही है। कुछ फैंस का यह मानना है की भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को टीम के चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे है,वहीं भारतीय टीम में उनकी वापसी को लेकर कोई भी संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में कुछ फैंस का यह भी मानना है की शिखर धवन जल्द ही भारतीय टीम से सन्यास का ऐलान कर सकते है। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने अपना अंतिम अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। फैंस का यह मानना है की यह जल्द ही सन्यास का ऐलान कर सकते है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा है। इन्होंने 34 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 40.61 की औसत 2315 रन बनाए है।
अगर हम इनके वनडे करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 167 वनडे मैचों की 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियाँ निकली है। वहीं टी20 फॉर्मेट में इन्होंने 68 मैचों की 66 पारियों में 27.92 की औसत से 1759 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 11 अर्धशतकीय पारियां निकली है।
यह भी पढ़ें : 48 साल की उम्र में शादी रचाने जा रही सुष्मिता सेन, एक्ट्रेस ने बताया प्लान, इस दिन रोहमन शॉल संग लेंगी सात फेरे