Shikhar Dhawan Might Announce His Retirement Soon After Being Ignored By Bcci Repeatedly

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की राहें बेहद मुश्किल नजर आ रही है। दरअसल इस समय टीम में कई सारे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकट व आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बेहद कम वक्त के भीतर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। दूसरी तरफ धवन (Shikhar Dhawan) टीम के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे जिसके चलते टीम मैनेजमेंट का उनके ऊपर से भरोसा उठ गया। इसी बीच, दिल्ली के इस धाकड़ क्रिकेटर ने अपने इंटरनेशल करियर पर विराम लगाने की सारी तैयारी कर ली है।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर पूर्ण विराम लगाने जा रहे हैं Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों की अगर बात होगी तो उस सूची में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का भी नाम शामिल होगा। 2011 में भारत की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक इस खिलाड़ी ने 34 टेस्ट, 167 वनडे, 68 टी20 खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 40.61 की औसत से 2315 रन, वनडे में 44.11 की औसत से 6793 रन व टी20 में 1759 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के विरुद्ध 2022 में खेला था। उसके बाद उन्हें दुबारा टीम में मौका नहीं मिला। ऐसे में जबकि उनकी वापसी के रास्ते बंद हो चुके हैं, धवन जल्द इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस गेंदबाज को अजित अगरकर अब कभी नहीं देंगे मौका, टी20 से हमेशा कर दिया बाहर

आईपीएल 2024 के लिए Shikhar Dhawan ने शुरु की तैयारी

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

आगामी आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। उसी कड़ी में बीते दिन पंजाब किंग्स की टीम ने भी अपना अभ्यास शुरु कर दिया है। टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बीते दिन अपनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें वह टीम के कोच संजय बांगड़ के साथ कुछ राय-मशविरा करते हुए नजर आ रहे हैं। आगामी संस्करण में इस टीम की कोशिश अपने पहले खिताब जीतने की होगी। देखना है वह अपने इस मिशन में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

 

शराब पीने की वजह से बर्बाद हुआ इस भारतीय तेज गेंदबाज का करियर, वसीम अकरम से भी ज्यादा करता था स्विंग

"