पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच आईपीएल (IPL 2023) के 16वे सीजन में 64वा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ऐसी बल्लेबाजी दिखाई कि पंजाब के गेंदबाज बेबस नजर आने लगे। पावरप्ले समाप्त होने तक जहां दिल्ली की टीम ने 60 रनों को पार कर लिया था वही 11वे ओवर में 100 रनों के करीब पहुंच चुकी थी। इन दोनों की जोड़ी बेहद खतरनाक नजर आ रही थी लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ऐसा कैच लिया जिसे देख कर सभी लोग उनकी तारीफ करते नजर आए।
डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को दी तूफानी शुरुआत
आईपीएल 2023 से एलिमिनेट हो चुकी दिल्ली की टीम पंजाब के खिलाफ बड़ी मुश्किल खड़ी कर चुकी है। दरअसल पंजाब की उम्मीद अभी भी प्लेऑफ के लिए कायम है लेकिन दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी है। सिर्फ 10 ओवर में ही दिल्ली की टीम 90 रनों के पार पहुंच गई और वह एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर हो रही थी। 11वे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए सैम करन आए और इस ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला। इस गेंद को पकड़ने के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पीछे की तरफ भागते हुए आए और उन्होंने गिरते हुए ऐसा कैच लिया जिसका वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
शिखर धवन ने अपने कैच से करवाई पंजाब की वापसी
पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 31 गेंद में 46 रनों की शानदार पारी खेली। डेविड वॉर्नर और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते थे लेकिन 11वे ओवर में शिखर धवन ने उनका शानदार कैच ले लिया। 30 यार्ड सर्कल के अंदर जिस तरह से शिखर धवन ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए उनका कैच लिया वह लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस कैच को लेने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने स्टाइल में इसका जश्न भी मनाया।
शिखर धवन ने लिया शानदार कैच देखे वीडियो
Shikhar Dhawan pulls off a stunner and does a typical celebration! 💥#IPL2023 #PBKSvDC #Cricket pic.twitter.com/rruYBbkBB0
— OneCricket (@OneCricketApp) May 17, 2023