Shikhar Dhawan: 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है। भारत 12 साल बाद इसकी मेजबानी करने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमों पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेंगे। इसी बीच बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा करी दी। इस स्क्वॉड में आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को शामिल नहीं किया गया। इसपर उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। आइए जानें उनका क्या कहना था।
भारत में होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन

विश्वभर के क्रिकेट प्रेमियों के चार साल का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल इस साल आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाएगा। बता दें कि इसकी मेजबानी इस बार भारत करने जा रहा है। इससे पहले 2019 में इंग्लैंड में विश्व कप खेला गया था जिसका खिताब मेजबान टीम इंग्लैंड ने जीता था। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ 5 अक्टूबर को होगा। पहले मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी व खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
टीम इंडिया के चयन पर शिखर धवन की प्रतिक्रिया

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस सूची में एक नाम गायब है जिन्होंने 2013 से लेकर टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वो खिलाड़ी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हैं। हालांकि धवन (Shikhar Dhawan) का टीम नें न चुना जाना पहले से ही अनुमानित था। गौरतलब है कि लंबे समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया को लेकर गब्बर यानि शिखर (Shikhar Dhawan) की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। दरअसल उन्होंने ट्वीट करके कहा,
“WC 2023 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए मेरे साथियों और दोस्तों को बधाई! 1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन आपके साथ है। आशा है आप वर्ल्ड कप ट्रॉफी घर लाने में सफल होंगे और हमें गौरव के पल देंगे।”