आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) पर बेहतरीन जीत दर्ज की है। बुधवार को पंजाब के होम ग्राउन्ड मोहाली में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन का बड़ा स्कोर मुंबई के सामने खड़ा कर दिया, मगर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 7 बॉल शेष रहते 6 विकेट से प्राप्त कर कीर्तिमान रचा। पंजाब के गेंदबाजों ने इस मैच में बहुत ही रन लुटाए। अब इसी मामले पर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी अपनी सबसे पहली प्रतिक्रिया दी है।
हार पर बोले धवन
बेहतरीन टारगेट के बाद भी मिली हार पर बात करते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि,
“हमने बहुत ही अच्छी शुरुआत की और सोचा कि यह एक काफी अच्छा टोटल था, मगर दुर्भाग्य से हम इसका बचाव करने में असफल रह गए। मुझे लगता है कि निश्चित रूप से ऋषि धवन ने वास्तव में बढ़िया गेंदबाजी की है।”
कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे कहा कि,
“उनके अलावा दूसरे छोर से हमारे गेंदबाज ऑफ स्टम्प के बाहर गेंदबाजी करते रहे। हम को पावरप्ले में थोड़ा सा स्टंप तथा ऑफ पर बॉलिंग करनी चाहिए थी। यह एक काफी बेहतरीन विकेट था। हमने इसको लेकर यह सोचा था कि बदलाव की गति यहाँ हमारे बहुत काम आने वाली है।”
नाथन ने अच्छा खेला- शिखर
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि,
“नाथन ने वास्तव में बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी की, मगर अन्य तमाम गेंदबाजों ने आज कदम नहीं बढ़ाया। मैदान पर आज कुछ ओस भी थी और विकेट थोड़ा ओर भी बेहतर हो गया था। मुझे ये भी लगा कि यदि एक स्पिनर पिट जाएगा, तो उसके बाद रनों को रोकना मुश्किल हो जाता।”
बता दें कि कल के मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने वो रूप दिखाया जिसके लिए वे जाने जाते हैं। 7 बॉल शेष रहते हुए भी टीम का स्कोर 216 रन हो गया था, वह कल इससे अधिक का टारगेट भी चेस कर सकते थे।
इसे भी पढ़ें:- विराट और गंभीर की लड़ाई पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, कोहली के खिलाफ निकाली भड़ास, बोले – ‘बैन लगना चाहिए…’