&Quot;ये भी ज्यादा स्पेशल जीत हैं&Quot; चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को बताया हीरो

Shikhar Dhawan:आईपीएल के 16वे संस्करण में रविवार को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया इस मुकाबले में मिली जीत में कहीं ना कहीं पंजाब के सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। धवन भले ही इस मुकाबले में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन उनकी कप्तानी शानदार रही। लियाम लिविंगस्टन और सिकंदर रजा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने इस मैच को जीत लिया। अपनी टीम को मिली इस जीत के बाद शिखर धवन बहुत खुश नजर आ रहे थे।

पंजाब ने दर्ज की सीजन में पांचवीं जीत

&Quot;ये भी ज्यादा स्पेशल जीत हैं&Quot; चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को बताया हीरो

शिखर धवन(Shikhar Dhawan) की अगुवाई में पंजाब किंग्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घरेलू मैदान में घुसकर हरा दिया। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। आखिरी 5 ओवर में जब जीत के लिए 70 रनों की जरूरत थी तब ऐसा लग रहा था जैसे पंजाब इस मुकाबले को नहीं जीत पाएगी। आखिरी ओवरों में लिविंगस्टन और सिकंदर रजा ने शानदार पारी खेली। शिखर धवन अपनी टीम को मिली जीत के बाद बेहद खुश नजर आए।

Shikhar Dhawan ने जीत मिलने के बाद कहा

&Quot;ये भी ज्यादा स्पेशल जीत हैं&Quot; चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को बताया हीरो

“यह बहुत ही खास लगता है। चेन्नई को चेन्नई में हराना बहुत बड़ी बात है। मैं बहुत खुश हूं और यह हमारी टीम के महान चरित्र को दर्शाता है, उस हार को पीछे छोड़कर एक नई मानसिकता के साथ आगे आना। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश था, हमने उन्हें सही स्कोर पर पहुंचाया। वे बहुत सुसंगत रहे हैं। एक कप्तान के रूप में हम चाहते थे कि वे अधिक ओवर खेलें, लियाम को अपना टच वापस मिल गया है और वह चाहते हैं कि वह अधिक ओवर बल्लेबाजी करें। अच्छे संकेत हैं कि सभी अच्छा खेल रहे हैं।”

शिखर धवन की टीम को मिली इस जीत के बाद अब वह सीधे पांचवें नंबर पर आ चुकी है और प्लेऑफ की रेस में पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह से बरकरार है। दूसरी तरफ चेन्नई के भी नौ मुकाबले में 10 प्वाइंट्स लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से वह चौथे नंबर पर बरकरार है।