&Quot;मैं नहीं बल्कि असली हीरो तो ये हैं&Quot; राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतने के बाद शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को बताया स्टार

Shikhar Dhawan : आईपीएल सीजन 16 में बुधवार को आठवां मैच का आयोजिन किया गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स के साथ भिड़ंत हुआ जिसमें पंजाब किंग्स के टीम ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनो से हरा दिया । आज खेला गया मुकाबला आखिरी गेंद तक काफी रोमांचक रहा लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल किया । पंजाब किंग्स के कप्तान ने इस चीज को बताया मैच जीतने के पीछे सबसे बड़ी वजह …

शिमरोन हेटमायर और ध्रुअल जुएल ने मैच में भरी जान

&Quot;मैं नहीं बल्कि असली हीरो तो ये हैं&Quot; राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतने के बाद शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को बताया स्टार

पंजाब किंग्स के दिए गए 198 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरूवात उतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में ही अपने 3 विकेट गवा दिया । जिसके बाद अगले 10 ओवर में उन्होंने और 3 विकेट गवा दिया जिसके बाद लगा अब वो इस मैच में वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन शिमरोन हेटम्यार और ध्रुएल जुएल ने मैच में जान ला दी । उन्होंने आखिरी 4 ओवरों में जब तक़रीबन 70 रनो की जरूरत थी तब उन्होंने चौके छक्के के बारिश लग दी और आखिरी ओवर तक केवल रन बचाया । लेकिन आखिरी ओवर में सैम करन के शानदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज केवल 9 रन ही बना पाए और उन्हे 5 रनो से हार का सामना करना पड़ा ।

Shikhar Dhawan ने मैच जीतने बाद दिया ये बयान

&Quot;मैं नहीं बल्कि असली हीरो तो ये हैं&Quot; राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतने के बाद शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को बताया स्टार

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आज मुकाबले में पंजाब किंग्स के जीत में शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई । मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच कांफ्रेंस ने इस चीज को उनके जीत का मुख्य कारण बताया और उन्होंने कहा ,

“मैच में काफी सारे घबराहट के क्षण थे , मैं अपने आप को शांत रखने की और गेंदबाजों के साथ प्लान की तैयारी कर रहे थे । हमारे स्कोर से मैं बहुत खुश था । हमने 197 रन बनाया और उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने शुरूवाती झटके दिलाए और फिर नाथन आए और उन्होंने शानदार गेंदबाजी किया । ये पूरी तरह से टीम एफर्ट था । इन दोनो मैचों में हमें अच्छी शुरूवात मिली , प्रभ ने बहुत अच्छा किया और मैंने भी अपने स्ट्राइक रेट को बढ़ाने का प्रयास किया । हम चाहते है इस गति को आगे के मैचों में भी जारी रखना का क्यों कि हमारे पास अच्छा बल्लेबाजी लाइन अप है । हम विपक्षी गेंदबाजो का सम्मान करते है लेकिन हम चाहते है इस इंटेंट और एग्रेशन को जारी रखना का । “

Shikhar Dhawan और नाथन एलिस रहे मैच के हीरो

&Quot;मैं नहीं बल्कि असली हीरो तो ये हैं&Quot; राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतने के बाद शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को बताया स्टार

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स को मिली जीत में दो खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी के समय टीम के कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों में 86 रनो की शानदार नाबाद पारी खेली।वहीं जब दूसरी पारी की बात आई तब नाथन एलिस ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया । नाथन एलिस ने अपने आज के 4 ओवर के स्पेल में मात्र 30 रन देकर 4 विकेट झटक लिया । नाथन एलिस को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला ।