Liam Livingston:पंजाब सुपर किंग्स को गुरुवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार मिल गई. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन सिर्फ 8 रन बनाकर ही आउट हो गए और उसके बाद पंजाब के दूसरे बल्लेबाजों की पोल खुल गई क्योंकि अभी तक पूरे सीजन में सिर्फ शिखर धवन अकेले ही शानदार तरीके से रन बना पाने में सफल हुए हैं। इस मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन ने अपने धाकड़ खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) की चोट के बारे में भी बात की और बताया कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा।
शिखर धवन को खल रही है लियाम लिविंगस्टन की कमी
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में हार मिल गई तब इस मुकाबले में उन्होंने अपने बल्लेबाजों से बेहद निराशा जताई। दरअसल पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 153 रन बनाए जिसे गुजरात की टीम ने बेहद आसानी से पार कर लिया और इसी वजह से इस मुकाबले के बाद शिखर धवन यह कहते नजर आए कि उन्हें अपने धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingston) की कमी काफी खल रही है जो इस समय चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। आइए बताते हैं लिविंगस्टन और कितने दिनों तक पंजाब की टीम में शामिल नहीं रहेंगे।
लियाम लिविंगस्टन इस मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स की टीम में होंगे शामिल
पंजाब की टीम चार मुकाबलों में दो हार और दो जीत के बाद अंक तालिका में छठे नंबर पर है और अभी तक पंजाब किंग्स की टीम के गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाजों ने उस तरह का योगदान बिल्कुल भी नहीं दिया है और इसी वजह से इस मुकाबले में मिली हार के बाद शिखर धवन ने अपने बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन (Liam Livingston) की चोट के बारे में भी बात की और यह बताया कि गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले वह अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के लिए आए थे और उनकी चोट पूरी तरह से ठीक हो रही है। हालांकि धवन ने यह भी बताया कि उन्हें ठीक होने में 3 से 4 दिनों का अभी समय लगेगा जिसके कारण वह 15 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।