Shikhar Dhawan: शिखर धवन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। वे अब भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन विदेशी टी20 लीग में उनका जलवा बरकरार है। इसी बीच उनकी एक पारी चर्चाओं में आ गई है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 248 रन की शानदार पारी खेली। आइये आपको शिखर (Shikhar Dhawan) की इस इनिंग की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Shikhar Dhawan ने मचाया धमाल

दरअसल, 12 अगस्त 2013 को प्रिटोरिया में खेले गए एक मैच में भारत ‘A’ की ओर से ओपनिंग करते हुए धवन (Shikhar Dhawan) ने सिर्फ 150 गेंदों में 248 रन ठोक डाले। उनकी इस ऐतिहासिक पारी में 30 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। यह लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास की सबसे विस्फोटक पारियों में गिनी जाती है और फैंस आज भी इसे याद कर रोमांचित हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: CSK नहीं, RR को छोड़ इस IPL टीम में शामिल होंगे संजू सैमसन, IPL 2026 से पहले मिला करोड़ों का ऑफर
टीम को मिली यादगार जीत
धवन (Shikhar Dhawan) की पारी का असर इतना जबरदस्त था कि भारत ‘A’ ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दूसरे छोर से चेतेश्वर पुजारा ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 109 रन बनाए और दोनों के बीच 285 रनों की शानदार साझेदारी हुई। धवन का स्ट्राइक रेट 165 से ऊपर रही, जो उनकी पारी की आक्रामकता को दर्शाता है।
दक्षिण अफ्रीका ने किया संघर्ष
भारत के इस विशाल स्कोर के जबाब में खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ‘A’ की टीम ने भी दमखम दिखाया और 394 रन बनाए, लेकिन वे भारत ‘A’ के लक्ष्य से 39 रन पीछे रह गए। इस जीत के साथ भारत ‘A’ टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट बना इन दो भारतीय खिलाड़ियों के करियर का कब्रगाह, अब नहीं दिखेंगे Team India में कभी