Ipl 2022 के बीच में राजस्थान रॉयल्स का ये धाकड़ बल्लेबाज़ बना पिता, बेटे की पहली फोटोज की शेयर

Shimron Hetmyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सफ़र काफी अच्छा रहा है. टीम अपने 11 मैचों में 8 जीत के साथ टॉप तीन टीम्स में शामिल है. उम्मीद है की जल्द ही टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई करके अपने फैन्स को एक गुड न्यूज़ देगी पर आज सुबह टीम के लिए एक और भी ज्यादा बड़ी गुड न्यूज़ को टीम के खिलाडी ने शेयर किया है. हम बता दे राजस्थान रॉयल्स को छोड़ कर अपने देश गये शिमरोन हेयमायर (Shimron Hetmyer) पिता बन गये है.

शेयर की बच्चे की पहली तस्वीर

Shimron Hetmyer

राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज़ शिमरोन हेयमायर (Shimron Hetmyer) आईपीएल को बीच में छोड़ कर अपने देश चलते गये थे. उन्होंने वही से अपने पहले बच्चे के साथ खेलते हुए एक विडियो शेयर की है. हेटमायर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया में आपका स्वागत है, निर्वाणी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.’ बायो बबल छोड़ कर शिमरोन हेयमायर (Shimron Hetmyer) अपनी पत्नी के पास गयाना चले गये थे.

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की जानकारी

Shimron Hetmyer

राजस्थान रॉयल्स ने शिमरोन हेयमायर (Shimron Hetmyer) के आईपीएल छोड़ने पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की थी. राजस्थान ने अपने ट्वीट में कहा था,” शिमरोन हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए आज गयाना वापस चले गए हैं. हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके और उनकी पत्नी निर्वाणी हेटमायर के साथ हैं. हम उम्मीद करते हैं कि शिमरोन फिर मुंबई लौटेंगे और आईपीएल में अपने बचे मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए फिर से खेलेंगे. ऑल द बेस्ट, हेटी. एक पिता के रूप में इस बार हम आपके वापस आने के लिए बेताब हैं.’

Shimron Hetmyer का आईपीएल प्रदर्शन

Ipl 2022 के बीच में राजस्थान रॉयल्स का ये धाकड़ बल्लेबाज़ बना पिता, बेटे की पहली फोटोज की शेयर

अगर हेयमायर (Shimron Hetmyer) के आईपीएल प्रदर्शन की बात करे तो इस साल वो राजस्थान के लिए काफी अहम् बल्लेबाज़ साबित हो रहे है. हेयमायर ने अभी तक IPL 2022 में 11 मैच खेले है जिसमें उन्होंने शानदार तरीके से 72 से ज्यादा के एवरेज से 291 रन बनाये है. अभी तक वो 7 बार मैच में नॉटआउट वापस आये है. हेटमायर ने हाल ही में पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली थी. शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.

और पढ़िए:

आईपीएल 2022 में इस तीन टीम के कप्तानों ने किया बहुत ज्यादा निराश, कप्तानी छोड़ प्लेइंग XI से भी हुआ बाहर

आईपीएल इतिहास में 19वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वाले पांच धाकड़ बल्लेबाज़, कैप्टेन कूल ने डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

IPL Stats: आईपीएल इतिहास में 1000 रन और 100 विकेट का डबल बानने वाले टॉप आलराउंडर्स