Shoaib-Akhtar-Gets-Angry-On-World-Cup-2023-Icc-Promo-Video
Shoaib Akhtar: भारत में इस साल वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. जिससे जुड़े पूरे शेड्यूल की भी घोषणा हो चुकी है. इसी बीच आईसीसी ने विश्व कप का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. जिस पर पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का गुस्सा फूट पड़ा है. वो इस प्रोमो से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. इसकी वजह पाकिस्तान टीम है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

वर्ल्ड कप के प्रोमो पर भड़के शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar Babar Azam Icc Promo

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा की जा चुकी है. इसका आगाज 5 अक्टूबर को होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. हाल ही में आईसीसी ने इसका प्रोमो रिलीज किया. जो 2 मिनट और 13 सेकंड का है. इस पूरी वीडियो में बाबर आजम (Babar Azam) का नामो निशान तक नहीं है. जबकि बाकी देशों के कप्तान से लेकर अलग अलग चीजों का जिक्र है. यही वजह है कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सके और बुरी तरह भड़क गए.

20 जुलाई गुरुवार को आईसीसी ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के इस प्रोमो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया था. जिसका टाइटल है ‘इसमें केवल एक दिन लगता है.’ वीडियो में क्रिकेट इतिहास के अब तक के कुछ खास पलों को दिखाया गया है. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों और फैंस को इसका हिस्सा बनाया गया है. खास बात यह है कि इस वीडियो को अपनी आवाज भारती बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने दी है.

जिसने ये हरकत की है वो खुद एक बड़ा मजाक है

Shoaib Akhtar On Icc Promo

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम जो अपनी बल्लेबाजी को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं और इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर खूंडा गाड़े बैठे हैं. उन्हें आईसीसी ने वर्ल्ड कप के प्रोमो में शामिल नहीं किया. ये बात शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को काफी चुभ रही है और इसका अंदाजा उनके बयान से भी लगाया जा सकता है. साल 1992 में पाकिस्तान टीम ने भी इस कप को अपने नाम किया था. लेकिन एक भी झलक प्रोमो में नहीं दिखाई गई है. शाहीन के अलावा पाक टीम की ओर से इसमें कुछ भी यादगार लम्हे नहीं दिखाए गए हैं.

इसी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज नाराजगी जाहिर की और अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, जिसने भी सोचा कि वर्ल्ड कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम की महत्वपूर्ण उपस्थिति के बिना पूरा होगा. उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है. आगे तक सोचने का समय आ गया है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी जिन्हें है महंगे स्मार्टफोन का शौक, कीमत सुन आपके उड़ जाएंगे होश 

"