‘भारत से मिलता है पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पैसा’

शोएब अख्तर ने हाल ही में भारतीय खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बेज्जती कर दी। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई जो पैसा आईसीसी को देता है, वहीं से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी आती है। अख्तर ने कहा, ”
“बीसीसीआई का जो पैसा आईसीसी के पास जाता है। इस पैसे को ही आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को देती है। और उन्हीं पैसों से पाकिस्तान के खिलाड़ियों को फीस मिलती है। बीसीसीआई आने वाले विश्व कप से भी खूब पैसा कमाएगी, जिसके जरिए उसकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।”
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर
अख्तर ने वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा दावा

शोएब अख्तर ने भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत – पाकिस्तान मैच के दौरान मेजबान टीम के ऊपर अधिक दबाव रहेगा, क्योंकि फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। उन्होंने कहा, ”
“भारत – पाक मैच में इंडिया पर दबाव होगा। ये दबाव मीडिया की वजह से बनता है, क्योंकि लगातार टीम इंडिया के ही जीत के दावे किए जाते हैं। मैदान भी बिल्कुल ब्लू कर दिए जाते हैं। इससे पाकिस्तान को मदद ही मिलती है, क्योंकि वह अपने आप ही डार्क हॉर्स बन जाती है और खिलाड़ियों को खुलकर मदद मिलती है।”
वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में होगी भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप में होगी, जो श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच दो भिड़ंत होनी तय हैं। वहीं, अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचने में सफल रहती है, तो फैंस को इन दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच कुल तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। भारत को एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ, जबकि दूसरा मैच 4 सितम्बर को नेपाल के विरुद्ध खेलना है। जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल