Shoaib Akhtar : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 12 वां मैच आज 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबलें को लेकर फैंस के साथ-साथ क्रिकेटरों के अंदर भी क्रेज देखने को मिल रहा है। मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया को लक्ष्य बनाकर एक ट्वीट साझा किया है। जिसके बाद से उनका यह ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है।
Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबलें में से पहले पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पूर्व में ट्विटर के नाम से जाता था। उस टीम इंडिया को टारगेट करते हुए एक ट्वीट शेयर किया। जिसमे उन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट करने के बाद अपने जश्न मनाने की तस्वीर शेयर की है,इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा की,“कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख” अख्तर के इस ट्वीट के बाद भारतीय टीम के फैंस ने उन्हे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया।
वर्ल्ड कप में भारत से कभी नहीं जीता पाकिस्तान

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबलें को लेकर फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी बहुत उत्साहित है। सबका उत्साह देखते ही बन रहा है,इसी उत्साह में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ट्वीट भी कर दिया। जिसके बाद फैंस ने उन्हे इस मेगा ईवेंट का इतिहास बताते हुए खूब ट्रोल किया। आपको जानकारी के लिए बात दें तो वर्ल्ड कप के मेगा ईवेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 1992 से लेकर 2019 के बीच कुल 7 बार भिड़ंत हुई है। इन सातों मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया की निगाहें एक बार फिर पाकिस्तान को हराने पर होगी। जबकि बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021 की ही तरह इस मुकाबलें को जीतकर वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के अजेय रथ को रोकने के प्रयास में होगी।