Virat Kohli: भारतीय टीम में कई ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा की बदौलत पूरे विश्व में देश का नाम ऊंचा किया। कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और उसी लिस्ट में एक नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का भी दर्ज है। 34 वर्षीय इस चैंपियन खिलाड़ी ने भारत को कई अहम मुकाबले अकेले दम पर जिताए हैं। उन्हीं में से एक पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया एक मैच भी था जिसमें कोहली ने अकेले ही पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन लिया। हाल ही में उस मैच को याद करते हुए पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने विराट कोहली की काफी प्रशंसा की है।
कोहली ने पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया था मैच

भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। ऐसा ही एक हाई वोल्टेज ड्रामे वाला मुकाबले पिछले साल टी20 वर्ल्ड में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने महज 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगने लगा था कि पाकिस्तान इस मैच में भारत को बुरी तरह हराने वाली है, मगर क्रीज पर मौजूद इस सदी का सबसे बड़े चेज मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिया। कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों में 82 रनों की क्रिकेट जगत की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़ आशिकी के मैदान में उतरे रिंकू सिंह, विदेशी मॉडल के साथ इश्क लड़ाते पकड़े गए
शोएब अख्तर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मॉडर्न डे क्रिकेट में उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थियों में भी हिम्मत नहीं हारते हुए टीम इंडिया को जीत की मंजिल तक ले जाके ही दम लिया। हाल ही में उनकी उस पारी की प्रशंसा पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी व रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने की है। दरअसल एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अख्तर ने कहा,
“पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में भगवान का विराट कोहली को फिर से किंग बनाने का तरीका था। भारत में फैंस का उत्साह, मीडिया उनके पीछे थी, स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग, 1.3 अरब भारतीय, 30 करोड़ पाकिस्तानी उन्हें देख रहे थे और फिर उन्होंने वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी”।
सरेआम जडेजा की पत्नी ने दिखाया विधायक वाला रौब, मेयर-सांसद को झाड़ा, कहा- अपनी औकात में रहें