Shreyas Iyer All Set To Play For This Team After Getting Kicked Out Of Team India

Shreyas Iyer: भारतीय टीम अब अफगानिस्तान के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। 11 जनवरी को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का पिछले दिनों ऐलान कर दिया गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं उनके साथ-साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की करीब 14 महीने बाद वापसी हुई है। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला ले लिया है। दरअसल वह अब किसी और टीम के लिए खेलने जा रहे हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे पर रहा था निराशाजनक प्रदर्शन

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिन अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इसमें कुछ खिलाड़ियों का नाम गायब था जिसमें से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी हैं। हालांकि यह फैसला हैरानी से भरा नहीं था। दरअसल साउथ अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टीम के तीनों फॉर्मैट में इस खिलाड़ी को मौका दिया या था। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज चयनकर्ताओं के इस फैसले को सही ठहरा पाने में बुरी तरह विफल रहे। उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। यही वजह है कि उन्हें फौरन टीम से बाहर निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन

Shreyas Iyer ने इस टीम का थामा हाथ

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि जो भी खिलाड़ी ये घरेलू श्रृंखला खेलेंगे, उन्हीं में से ज्यादातर वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे। इसी बीच श्रेयस को रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। यह मैच 12 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा। ऐसे में उनके पास अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा।

 

IPL 2024 में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा, अगले सीजन इस टीम के बनेंगे कप्तान

"