Shreyas Iyer : टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जो आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल है। उन्होंने अपनी चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर आगामी एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले है,ऐसे में श्रेयस अय्यर ने अपने चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट दे दिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर के फिटनेस की चर्चा तेजी से हो रही है। अब सवाल यह है की क्या श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे? हम आगे इसी पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
क्या एशिया कप 2023 खेलेंगे श्रेयस अय्यर?
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से खेलना जरूरी है। ऐसे में श्रेयस अय्यर इन दिनों बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए गए कन्डिशनिंग कैंप का हिस्सा है। श्रेयस अय्यर ने इसी बीच अपने चोट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। श्रेयस अय्यर के बयान के मुताबिक वह पहले बिना कोई सर्जरी कराए,आईपीएल के दूसरे हाफ तक फिट होना चाहते थे लेकिन उनको दोबारा से असहनीय दर्द होने लगा।
जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने लंदन में सर्जरी कराई और वह तीन सप्ताह तक वहां डाक्टरों की देख रेख में रहे। जिसके बाद उन्होंने एनसीए आकर अपने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया। श्रेयस अय्यर के अनुसार वह फिट है और एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। श्रेयस अय्यर ने कहा की,“मैं जहां हूं वहां खुश हूं। मैं तैयारी के मामले में दिन-ब-दिन सभी मानकों पर खरा उतर रहा हूं।”
ओडीआई में अय्यर के आँकड़े
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के ओडीआई में आँकड़े बहुत शानदार है। श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है। अगर इनके आंकड़ों की बात करे तो श्रेयस अय्यर ने ओडीआई में अब तक 42 मैच खेले है और 38 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1631 रन बनाए है। इस दौरान श्रेयस अय्यर की ओडीआई में औसत 46.60 की है और इनका स्ट्राइक रेट 96.50 का है,जो ओडीआई के हिसाब से शानदार है। श्रेयस अय्यर ने ओडीआई में 2 शतक लगाए है और 9 बार उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। श्रेयस अय्यर से आगामी एशिया कप 2023 में और वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के टीम प्रबंधन और फैंस को इनसे बड़ी पारियों कि उम्मीद है।
यह भी पढ़े,,भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी मर्डर केस में गया जेल, टीम इंडिया के लिए बना चुका हैं हजारों रन