एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तीसरे मुकाबले में शनिवार (2 सितंबर 2023) को भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती खड़ी है। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ए दूसरे के आमने-सामने हैं। ग्रुप-ए में भारत का इस बार के एशिया कप संस्करण में यह पहला मैच है। वहीं पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रही है। उसने पहले मुकाबले में नेपाल को बुरी तरह से हराया था। इस मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन, यह फैसला शायद उन पर उल्टा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि रोहित-कोहली के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी आउट हो चुके हैं।
श्रेयस अय्यर भी हुए आउट

आपको बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे इस तगड़े मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब उनके पीछे-पीछे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने इस मैच में कुछ भी खास कमाल नहीं दिखाया। चोट से रिकवर हो कर खेलने आए इस खिलाड़ी ने 9 बॉल का सामना करते हुए केवल 14 रन बनाएं। हालांकि इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी जड़े और स्ट्राइक रेट भी डेढ़ सौ से ऊपर का रहा।
लेकिन जिस हालत में टीम खड़ी है इस हिसाब से उनके स्ट्राइक रेट से ज्यादा उनका नॉट आउट रहना काफी जरूरी था। लेकिन वह जज्बात में आ गए और हारिस रऊफ की गेंद पर मिड ऑन के ऊपर से शॉट मारने के चक्कर में मीन ऑन पर खड़े फखर जमान को अपना आसान सा कैच थमा बैठे। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के विकेट के बाद तमाम पाकिस्तानी प्लेयर खुशी से नाचते हुए भी दिखाई दिए। वह भी शायद इस विकेट की अहमियत को भली भांति जानते हों।
मैच का हाल

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) इस समय खस्ता हालत में खड़ी है। हालांकि मैच में एक बार फिर से बारिश के कारण रुकावट आ गई है। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन है। शुभमन गिल 24 बॉल में छह रन बनाकर खेल रहे हैं। तो वहीं ईशान किशन 6 बॉल में दो रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा 11 रन, तो वहीं विराट कोहली 4 रन बनाकर पहले ही आउट हो चुके हैं। पाकिस्तान की ओर से शहीन अफ़रीदी ने ही उन दोनों को आउट किया है।
ये देखिए वीडियो:-
#INDvPAK #HarisRauf to #ShreyasIyer OUT pic.twitter.com/OkFHVvDD5N
— Shahid Mehmood (@shahidmehmood5_) September 2, 2023
इसे भी पढ़ें:-