Shreyas Iyer Hits A Surprising Six
Shreyas Iyer hits a surprising six

Shreyas Iyer: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 37वां मैच कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है। ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में इस मैच का निर्णय देखना काफी दिलचस्प होगा।

बहरहाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और व बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें नीली जर्सी वाली टीम का धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैरतअंगेज छक्का जड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Shreyas Iyer ने जड़ा हैरतअंगेज छक्का

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने काफी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। इसी बीच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ स्पिनर तबरेज शमी के खिलाड़ी ऐसा छक्का जड़ा, जिसे देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया।

दरअसल, 28वें ओवर की तीसरे गेंद शमी ने फुल्लर लेंथ पर फेंकी, जिस पर अय्यर ने फ्रंट फुट पर आकर गेंद पर जोरदार प्रहार किया। उनकी परफेक्ट टाइमिंग ऑफ़ ताकत के चलते यह गेंद लॉन्ग ऑफ की दिशा में 6 रन के लिए सीमा रेखा के बाहर गिरी। श्रेयस के इस बेहतरीन छक्के की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं, जो खुद आईसीसी ने साझा की है।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

बड़ी पारी की शतक में तब्दील नहीं कर पाए Shreyas Iyer

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 87 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले। हालांकि, अय्यर अपनी इस बड़ी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। उन्हें लुंगी एनगिड़ी ने मारक्रम के हाथों कैच आउट करवा दिया।

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी अय्यर 82 रन पर आउट गए थे। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 8 पारियों में 293 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। दाएं हाथ के बल्ले बाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 53*, श्रीलंका के खिलाफ 82 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह