Shreyas Iyer Might Announce His Retirement From Test Cricket As He Got Dropped By Bcci

Shreyas Iyer: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। बता दें कि अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम ने पलटवार करते हुए मेहमान टीम को बड़े अंतर से धूल चटा दी। अब इनका भिड़ंत तीसरे टेस्ट में होगी। बीते दिन बीसीसीआई ने आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। इसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम गायब था। अब उन्होंने अपने फैंस का दिल तोड़ते हुए बड़ा फैसला किया और वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं!

पहले दो टेस्ट में शर्मनाक रहा था Shreyas Iyer का प्रदर्शन

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं। हालांकि वनडे व टी20 की तुलना में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट यानि टेस्ट क्रिकेट में वह अपना प्रभाव छोड़ पाने में अभी तक विफल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दो मैचों की चार पारियों को मिलाकर महज 104 रन बनाए। इस 29 वर्षीय को कई मौके मिले, मगर हर बार वह अच्छी शुरुआत के बाद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं को यह कठोर निर्णय लेना पड़ा, जिसके चलते वह टीम में अपनी जगह गंवा बैठे।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

टेस्ट क्रिकेट में नहीं चला Shreyas Iyer का सिक्का

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पीठ और कमर में जकड़न हुई। इस वजह से वह तीसरे टेस्ट में बाहर हो थे। वहीं आखिरी तीन टेस्ट के लिए चयनित भारतीय स्क्वॉड में उनका नाम शूमार नहीं था। बाद में ऐसी खबरें आई कि वह पूरी तरह से फिट थे, और टीम मैनेजमेंट और बोर्ड ने उन्हें टीम से ड्रॉप किया है। इसके पीछे अय्यर का खराब फॉर्म है। अब तक 14 टेस्ट खेल चुके दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 36 की खराब औसत के साथ केवल 811 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्हें शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने में काफी परेशानी हो रही थी। पेशेवर क्रिकेट खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को अपने सभी डिपार्टमेंट में मजबूत होना पड़ता है, वरना विपक्षी टीम इसका फायदा उठा लेती है। कुछ विशेषज्ञ व फैंस श्रेयस (Shreyas Iyer) का रेड बॉल क्रिकेट में सफर अब खत्म मान रहे हैं।

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"