Ind Vs Aus: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मैच के बीच चोटिल हुआ ये खिलाड़ी सीरीज से हुआ बाहर
IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मैच के बीच चोटिल हुआ ये खिलाड़ी सीरीज से हुआ बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच का आज चौथा दिन शुरू हो चुका है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की तथा पहली पारी में 480 रन बना डाले। वहीं इसके बाद टीम इंडिया की पारी जारी है। लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लग चुका है। टीम के धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज श्रयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम से मैच के दौरान ही बाहर हो गए हैं।

इस वजह से अय्यर हुए बाहर

Ind Vs Aus: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मैच के बीच चोटिल हुआ ये खिलाड़ी सीरीज से हुआ बाहर
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक टीम के लिए बहुत अहम रोल प्ले करने वाले धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज श्रयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम से मैच के दौरान ही बाहर हो गए हैं। बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम को चौथा झटका लगा था। रविंद्र जडेजा इस दौरान 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन, इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाज करने अय्यर नहीं केएस भरत उतरे।

केएस भरत को क्रीज पर देखकर सभी हैरान हो गए, लोगों के मन में यह सवाल खड़े होने लगे की आखिर अय्यर बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आए? मगर अब इस सवाल का भी जवाब मिल गया है। जानकारियों के हवाले से श्रयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कमर में बहुत तेज दर्द शुरू हो गया है, जिसके कारण वे बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं आए। वहीं वे इसकी जांच तथा सीटी स्कैन करवाने के लिए भी गए हैं।

इसे भी पढ़ें:- “वह सचिन का भी रिकॉर्ड तोड़..” शुभमन गिल के बारे में इस दिग्गज क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात, क्रिकेट जगत में हो रही इसकी जमकर चर्चा

बीसीसीआई ने दी जानकारी

Ind Vs Aus: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मैच के बीच चोटिल हुआ ये खिलाड़ी सीरीज से हुआ बाहर
गौरतलब है कि श्रयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस चोट के मारे में खुद बीसीसीआई ने जानकारी शेयर की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के अनुसार श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन के खेल (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की। वह स्कैन के लिए गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उसकी निगरानी कर रही है। बताते चलें कि बीते कुछ समय से ही श्रयस अय्यर अपनी पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर रहे हैं और अब एक बार फिर उन्होंने चोट को लेकर शिकायत की है। भारत के लिए यह संकेत अच्छे नहीं है।

 

ये भी पढ़ें:- शुभमन के शतक ने खत्म कर दिया इन 3 सलामी बल्लेबाजों का टेस्ट करियर, लिस्ट में गिल का जिगरी दोस्त भी शामिल