भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं। वह फिलहाल आईपीएल 2023 से भी बाहर हैं, इसलिए उनकी जगह पर नितीश राणा को केकेआर का कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट कर लिया है। अय्यर ने अपनी पीठ की परेशानी के लिए सर्जरी करवाने से भी इनकार कर दिया है। वह समय-समय पर इलाज के लिए एनसीए (NCA) जाते रहे हैं। वहीं वह गुरुवार (30 मार्च 2023) को एक इंजेक्शन लेंगे। एनसीए में उनके रहने का निर्णय उनकी फिटनेस को देखते हुए लिया गया है।
WTC का फाइनल मैच खेलना चाहते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में चयन के लिए मौजूद रहना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अय्यर ने सर्जरी न कराने का फैसला लिया था। उनके एक करीबी सूत्र ने यह भी कहा है कि उन्होंने विशेषज्ञ और एनसीए के अधिकारियों से मीटिंग की है।
आपको बताते चलें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ में दर्द की वजह से लगातार जूझ रहे हैं। इसी कारण से वह कई बार भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में श्रेयस अय्यर इसी समस्या के कारण बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं पहुंच सके थे। जिसके बाद से ही उनको लेकर अलग-अलग अपडेट आ रहे हैं।
आईपीएल से भी हुए बाहर
गौरतलब है कि चोट के कारण श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर नीतीश राणा को केकेआर का कप्तान बनाया गया है। लेकिन इस बीच अय्यर की आईपीएल टीम केकेआर को उम्मीद है कि श्रेयस लीग के किसी भी चरण में उनके साथ उपलब्ध रहने वाले हैं। कोच चंद्रकांत पंडित ने मंगलवार को यह कहा था कि श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह महत्वपूर्ण हैं। हम यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि अय्यर बहुत जल्द वापस आएंगे और इससे टीम पर बहुत ही फर्क पड़ेगा। केकेआर का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 1 अप्रैल को होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:-
BAN vs IRE: लिट्टन दास और शाकिब की आंधी के सामने उड़ी आयरलैंड, बांग्लादेश ने 77 रनों से जीता मैच
स्टार भारतीय महिला क्रिकेटर के कोच पर लगा यौन शोषण का आरोप, अश्लील क्लिप वायरल हुई तो खा लिया जहर