Shreyas Iyer'S Blast Before Asia Cup 2023 Hit 199 Runs In Practice Match

Shreyas Iyer: बीसीसीआई की तरफ से पिछले दिनों एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया। सूची में कई नाम ऐसे थे जिनपर काफी चर्चाएं हुई। केएल राहुल व श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जोकि काफी समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, उनको भी टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों के चयन को लेकर खूब बवाल भी हुआ। गौरतलब है कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी को चोट के तुरंत बाद बिना कोई अंतराष्ट्रीय मैच खेले बिना ही टीम में शामिल करने का फैसला हैरानी भरा है। हालांकि बीते दिन अय्यर ने 199 रनों की पारी खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी।

श्रेयस अय्यर ने खेली 199 रनों की धमाकेदार पारी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। बता दें कि वह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में समस्या हुई थी। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज न सिर्फ उस सीरीज से बाहर हुआ, बल्कि आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले सके। हालांकि अब वह फिट हो गए हैं और इसका प्रमाण उन्होंने खुद दे दिया। दरअसल बीते दिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बैंगलोर में आयोजित किए गए एक अभ्यास मैच के दौरान 199 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने पूरे 50 ओवर फील्डिंग भी की।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल 

सोशल मीडिया पर साझा की फिटनेस की जानकारी

भारतीय टीम 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने जाएगी। यह टूर्नामेंट आगामी वर्ल्ड कप के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण होगा। बहरहाल टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। उन्हीं में से एक खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी हैं। हालांकि वह चोट की वजह से करीब 6 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी, मगर अब वह पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने पिछले दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए नेशनल क्रिकेट अकादमी के ट्रेनरों का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी रिकवरी में खास योगदान दिया था।

भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…

"