Shreyas-To-Lead-India-In-Bangladesh-T20-Series

Bangladesh T20 Series : आगामी बांग्लादेश टी-20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए  भारत की 16 सदस्यीय टी20 टीम की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है। एशिया कप 2025 से ठीक पहले होने जा रही इस टी20 सीरीज़ को अंतिम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है और चयनकर्ताओं ने टीम में युवा चेहरों पर भरोसा जताया है।

जहां श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी गई है, वहीं अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की वापसी ने संतुलन और गहराई दोनों दी है।

अगस्त में तीन मैचों की सीरीज़

आगामी बांग्लादेश टी-20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के तीनों टी20 मुकाबले 26, 29 और 31 अगस्त को खेले जाएंगे। पहला मैच चटगाँव में जबकि अगले दो मैच ढाका में होंगे। यह दिलचस्प है कि अगस्त में बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम ही हुआ है।

पिछले 15 वर्षों में केवल दो उदाहरण हैं: एक टेस्ट (2017) और एक टी20 सीरीज़ (2021), दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़। बावजूद इसके, भारत ने इससे पहले भी ऑफ-सीज़न में बांग्लादेश का दौरा किया है—जैसे 2014 में जून में एकदिवसीय सीरीज़।

यह भी पढ़ें-VIDEO: इंग्लैंड में ईशान किशन ने घटाया तिरंगे का मान, दुश्मन मुल्क के साथियों के साथ मनाया जश्न

Bangladesh T20 Series  के लिए युवाओं को भरपूर मौका

Bangladesh T20 Series

बांग्लादेश टी-20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए  टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया गया है। यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी लगातार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ते रहे हैं।

गेंदबाज़ी यूनिट में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की वापसी सराहनीय है, जो युवाओं को गाइड करने में मदद करेंगे। उनके साथ अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार जैसे युवा तेज़ गेंदबाज़ भी शामिल हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई पर होगी।

आधिकारिक ऐलान शेष, लेकिन संकेत स्पष्ट

हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से इस सीरीज़ के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन चयन समीकरणों को देखकर यह संभावित स्क्वॉड सबसे मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है। अगर यह टीम मैदान पर उतरती है, तो यह भारत की बेंच स्ट्रेंथ को परखेगी।

संभावित भारतीय टीम (बांग्लादेश टी20 सीरीज़ 2025)

श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें-ऋतुराज और युजवेंद्र चहल के साथ इन 2 खिलाड़ियों ने भी छोड़ा भारत, अब इंग्लैंड के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...