Shubhman gill:आईपीएल में रविवार की रात राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसे राजस्थान ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा क्योंकि बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय में तो ऐसा लग रहा था जैसे राजस्थान की टीम इस मुकाबले को एकतरफा तरीके से हार जाएगी लेकिन आखिरी पलों में शिमरन हेटमायर की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में दूसरी पारी के पांचवें ओपन में शुभमन गिल कैच लेने के दौरान खुद को चोट लगा बैठे और वह मैदान के बाहर चले गए।
शुभमन गिल को कैच लेने के दौरान लगी चोट

राजस्थान और गुजरात के बीच रविवार की रात बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया और एक समय में हार की कगार पर खड़ी राजस्थान की टीम को कप्तान संजू सैमसन का सहारा मिला और उन्होंने अपनी पहली गेंद से ही शानदार तरीके से रन बनाया लेकिन राजस्थान की पारी के पांचवें ओवर में देवदत्त पादिक्कल ने एक शॉट खेला जिसे पकड़ने के लिए शुभमन गिल(Shubhman gill) ने ड्राइव लगाया लेकिन इस गेंद को पकड़ने के चक्कर में वह खुद को चोट लगा बैठे हैं और वह उसके बाद मैदान में नजर नहीं आए।
आईपीएल के बाहर हो सकते है गिल

राजस्थान के खिलाफ गुजरात को हार मिलने से ज्यादा इस समय इस बात के चर्चे हो रहे हैं कि उसके युवा बल्लेबाज गिल की चोट कैसी है क्योंकि दूसरी पारी में एक कैच लेने के दौरान वह खुद को चोट लगा बैठे थे और उसके बाद से ही वह मैदान पर नजर नहीं आए हैं। इस मुकाबले में भी उन्होंने शानदार 41 रनों की पारी खेली और अभी तक के पांच मुकाबले में उन्होंने शानदार दोहरा शतक बनाए हैं जिसके कारण वह अपनी टीम का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। गिल (Shubhman gill) की चोट के बारे में हालांकि अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन वीडियो में यह साफ रूप से देखा जा रहा है कि जैसे ही गेंद को पकड़ने के दौरान वह जमीन पर गिरे हैं तब उन्हें काफी जोर से चोट आई है और दर्द से उन्हें कराहते हुए भी देखा जा रहा है।
गिल कैच लेने के दौरान हुए चोटिल देखे वीडियो
शभमन गिल हुए चोटिल pic.twitter.com/PDqoAkqhky
— Lokesh Pandat (@LokeshS30714400) April 16, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: संजू सैमसन ने खेली विराट से तगड़ी कवर ड्राइव, 2 फील्डरों को चीरकर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, हार्दिक का खुला रह गया मुंह