Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया। मगर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम में जगह नहीं बना सके। उन्हें बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम के साथ यूएस भेजा गया। वहां भी ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद उन्हें भारत वापस बुला लिया गया है। इसी बीच शुभमन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके चलते उनके करियर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Shubman Gill ने छुपाई चोट

Shubman Gill
Shubman Gill

ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को धुल चटाई, जबकि कनाडा के खिलाफ रोहित एंड कंपनी का अंतिम ग्रुप मैच बारिश में धुल गया। इसके अलावा कोई खिलाड़ी इंजर्ड भी नहीं हुआ, तो रिजर्व खिलाड़ियों की भी जरुरत नहीं पड़ी।

इसके अब भारत टीम सुपर 8 चरण खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। यहां टीम के साथ केवल 2 रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह और खलील अहमद यात्रा कर हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) और आवेश खान को भारत भेज दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि गिल को अंगुली में चोट लगी है, जिसके उन्होंने पहले जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें : शमी से ज्यादा पैसा छापते हैं हसीन जहां के पहले पति शैफुद्दीन, गांव में इस एक बिजनेस के जरिये कमा रहे हैं करोड़ों

चोट के बावजूद आईपीएल 2024 में लिया हिस्सा

Shubman Gill
Shubman Gill

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) की उंगली में चोट लगी, लेकिन फिर भी उन्होंने खेलना जारी रखा। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, “आईपीएल के दौरान शुभमान के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी। अब उन्हें सर्जरी की जरूरत है या नहीं, यह फैसला एनसीए की मेडिकल टीम करेगी।”

करियर हुआ खत्म

Shubman Gill
Shubman Gill

टी20 वर्ल्ड कप के ठीक भारत (Team India) को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। इस श्रृंखला में आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले अभिषेक शर्मा, रियान पराग और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं, इसके बाद जुलाई के आखिरी में श्रीलंका दौरा है। ऐसे में अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) जल्द ठीक नहीं हुए तो, भारतीय टीम में उनके लिए जगह शेष नहीं बचेगी और उन्हें सन्यांस लेने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : ‘समय बर्बाद मत..’ हरभजन सिंह ने गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान छोड़ने की दी सलाह, इस टीम के साथ जुड़ने की कर डाली अपील

"