Video: शुभमन गिल ने अपने करियर का किया पहला ओवर, तो सभी ने दिया ऐसा रिएक्शन जिससे आप होंगे लोटपोट

बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2023 का समापन भारतीय टीम के लिए बहुत ही शानदार तरीके से हुआ। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। भारतीय टीम की ओर से भी दो शतकीय पारियां देखने को मिली युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी जगह की दावेदारी को पेश करते हुए बेहतरीन शतक बनाया। वहीं उन्होंने मैच के अंत में गेंदबाजी कर कंगारू बल्लेबाजों के होश भी उड़ा दिए।

गिल ने की गेंदबाजी

Video: शुभमन गिल ने अपने करियर का किया पहला ओवर, तो सभी ने दिया ऐसा रिएक्शन जिससे आप होंगे लोटपोट

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में उस्मान ख्वाजा तथा कैमरन ग्रीन के शतकों के कारण 480 रन बना दिए। इसके जवाब में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 186 तो वहीं शुभमन गिल ने 126 रन की बेहतरीन पारियां खेली। जिसके कारण भारत 91 रन से आगे निकल गया। आपको बताते चलें कि अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी से मेहमानों को बहुत परेशान करने के बाद शुभमन ने गेंदबाजी में भी अपना हाथ अजमाया।

उनकी बॉलिंग पर फैंस सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर चुके हैं। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने पहली बार ऐसा किया है। 23 वर्षीय क्रिकेटर के हाथ में गेंद देखकर मैदान में कई लोग खूब मुस्कुराते नजर आए। हालांकि, गिल अपने ओवर में एक भी सफलता हासिल करने में कामयाब नहीं हुए थे। गिल स्पिन गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने इस दौरान कंगारू बल्लेबाजों को बहुत परेशान भी किया।

सीरीज को जीतकर भारत पहुंचा WTC फाइनल

Video: शुभमन गिल ने अपने करियर का किया पहला ओवर, तो सभी ने दिया ऐसा रिएक्शन जिससे आप होंगे लोटपोट

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को 9 विकेट से करारी मात देकर श्रंखला में शानदार वापसी की थी। अंतिम टेस्ट तक भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम दिन भारत पर 2 विकेट खोकर 86 रन की बढ़त बना ली थी। मगर अंत में यह मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हो गया। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। वहीं सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत ने WTC के फाइनल में भी जगह बना ली है। अब भारत का यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ ही इंग्लैंड में होगा।

ये देखिए वीडियो:-

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: अक्षर पटेल की घूमती हुई गेंद ने उखाड़े ट्रेविस हेड के डंडे, खुला का खुला रह गया कंगारू बल्लेबाज का मुंह

VIDEO: 6 गेंद, 8 रन…. न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर किया ‘लंका दहन’, सांस रोक देने वाले मुकाबले में विलियमसन ने WTC में टीम इंडिया को दिलाई एंट्री