मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2025) में खेलते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद अगले महीने 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि बाकी खिलाड़ियों के चयन के साथ ही सबसे ज्यादा चर्चा कप्तान को लेकर है.
जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉरमैट को अलविदा कहा है तब से लगातार यह बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है कि उनके बाद इस फॉर्मेट के कप्तानी कौन करेगा, इसी बीच देखा जाए तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान शुभमन गिल को जोरदार झटका लगा है क्योंकि मैनेजमेंट ने अब इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान फाइनल कर लिया है.
IPL 2025 खत्म होने से पहले शुभमन गिल को लगा झटका
एक तरफ देखा जाए तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शुभमन गिल जो गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं उनकी टीम इस वक्त प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. पूरे सीजन के दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है लेकिन इस दौरान उन्हें एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है. दरअसल अभी तक इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनने को लेकर इस रेस में गिल सबसे आगे नजर आ रहे थे
क्योंकि बुमराह ने अपनी फिटनेस का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया लेकिन अब अचानक एक तीसरे खिलाड़ी की एंट्री हो गई है जिसकी दावेदारी गिल से भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बहुत जल्द इस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में इंग्लैंड दौरे पर उतारा जा सकता है जो शुभमन गिल के लिए एक जोरदार झटका होगा.
इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा टेस्ट कप्तान
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं जो इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तान होने के सबसे मजबूत दावेदार बन चुके हैं. दरअसल बीसीसीआई के एक चयनकर्ता को गिल को कप्तानी देने में आपत्ति है क्योंकि उन्हें लगता है कि टीम में उनकी जगह की गारंटी नहीं है.
अगर शुभमन गिल को कोई भूमिका देनी चाहिए तो वह उप कप्तानी की है जिसके लिए वह पूरी तरह से उपयुक्त है. दरअसल चयनकर्ता ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों से बातचीत की है जिसमें यह बात निकल कर सामने आई है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह टीम में पक्की नहीं है. हालांकि बहुत जल्द टीम का ऐलान इस सीरीज के लिए किया जा सकता है जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट: शुक्रवार 20 जून-मंगलवार 24 जून – हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट: बुधवार 2 जुलाई-रविवार 6 जुलाई – एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट: गुरुवार 10 जुलाई-सोमवार 14 जुलाई – लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट: बुधवार 23 जुलाई-रविवार 27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
पांचवां टेस्ट: गुरुवार 31 जुलाई-सोमवार 4 अगस्त – किआ ओवल.